बिलासपुर: न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के महामूर्ख सम्मेलन में बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली को महामूर्खाधिराज, वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी को मूर्ख बादशाह और सुरेंद्र वर्मा को भोकवानंद की उपाधि मिली

बिलासपुर: न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन द्वारा  ईदगाह चौक स्थित डी .पी. चौबे ट्रस्ट भवन में 30 मार्च दिन शनिवार को महामूर्ख सम्मेलन- 2024 का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार देवदत्त तिवारी  ने की जिन्हें मूर्ख बादशाह और सम्मेलन में  मुख्य अतिथि के रूप में  शामिल हुए बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष इरशाद अली को महामूर्खाधिराज  से नवाजा गया. वहीं, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र वर्मा को भी भोकवानंद की उपाधि दी गई. सिंगर राजेश गुप्ता, विनोद तिवारी और संतोष मिश्रा के गीतों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. वहीं, कवि एवं पत्रकार राजेंद्र कश्यप की हास्य कविता पर दर्शकों ने खूब ठहाके लगाए. मंच का संचालन युवा पत्रकार अनुज श्रीवास्तव ने किया.  
अतिथियों का स्वागत आलू भिन्डी से बनी मालाओं से किया गया और उन्हें दी गई उपाधि का ताज भी पहनाया गया.  
अतिथियों ने न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के इस आयोजन के लिए डायरेक्टर पंकज खंडेलवाल की सराहना की, कहा- डायरेक्टर के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम कराते रहने से पत्रकारों और अच्छी प्रतिभाओं को अपने टैलेंट प्रस्तुत करने का  राष्ट्रीय स्तर का मंच मिलता है.

सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी, उमाकांत मिश्रा, प्रकाश अग्रवाल, विनय मिश्रा, कृपा शंकर शर्मा, राजेंद्र कश्यप, राजेन्द्र सक्सेना, उमा साहू, सुधीर तिवारी, डब्बू ठाकुर, गुड्डा सदाफले, भूषण श्रीवास, संतोष मिश्रा,तरुण मिश्रा, भूपेन्द्र पांडे, सतीश बाटवे, कमल दुसेजा सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।

  • Related Posts

    बिलासपुर: खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का भव्य शुभारंभ

    बिलासपुर, 20 मार्च: खेलो इंडिया राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का रंगारंग और भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी। मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने की सराहना उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और खेलों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की यह पहल सराहनीय है।…

    Continue reading
    बिलासपुर: जूनियर महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत खारिज

    बिलासपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मामला सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज का है, जिन्होंने महिला डॉक्टर को परीक्षा में कम अंक देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने पहले सिम्स की विशाखा कमेटी में शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आरोपित की हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने सीएम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *