
बिलासपुर: 21 और 22 दिसंबर को कोलकाता में आयोजित तृतीय राष्ट्रीय क्योकुशिन कराटे यूथ कप में बिलासपुर के हर्ष सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीतकर शहर का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में हर्ष ने अपने उत्कृष्ट कौशल और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।
इस उपलब्धि में हर्ष के कोच श्री मनोज वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके मार्गदर्शन और प्रशिक्षण ने हर्ष को इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की।
पुरस्कार वितरण समारोह में इंटरनेशनल कराटे एलायंस क्योकुशिन रयु के शिहान काजल घोष और बिलासपुर के सेंसेई मनोज वर्मा ने हर्ष सिंह को ट्रॉफी और सम्मान प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने हर्ष की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।
हर्ष सिंह की इस जीत से न केवल उनके परिवार, बल्कि बिलासपुर के कराटे खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। यह उपलब्धि क्षेत्र में खेल और खासकर कराटे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।