बिलासपुर। प्रदेश के शासकीय कर्मचारी दीपावली से पहले राज्य शासन से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सह संयोजक एवं लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ. सुनील कुमार यादव ने कहा है कि राज्य सरकार को केंद्र के समान दे तिथि से 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करना चाहिए।
डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व में दीपावली के अवसर पर कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की परंपरा थी, लेकिन अब वह बंद हो गई है। ऐसे में कर्मचारी समय पर महंगाई भत्ता जारी होने की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा — “यदि सरकार इस दीपावली पर महंगाई भत्ता आदेश जारी कर दे, तो यह कर्मचारियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं होगा। शासन को बिना आंदोलन या हड़ताल के कर्मचारियों की भावना को समझते हुए बढ़ती महंगाई के बीच राहत देनी चाहिए।”
प्रदेश के लाखों शासकीय कर्मचारी अब शासन की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि क्या इस दीपावली पर उन्हें महंगाई भत्ते का तोहफा मिलेगा या इंतजार और लंबा होगा।















