
बिलासपुर: आज कैट बिलासपुर ने अपने सदस्यों के साथ एक बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने शपथ ली, तथा लोगों को जागरूक करने कैट के सदस्यों ने अपने अपने व्यसाय में मतदान करने वालों के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है. कैट प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलुजा व जिला अध्यक्ष किशोर पंजवानी की अध्यक्षता में हुई. आज बैठक कैट बिलासपुर सचिव हिरानंद जयसिंह ने जानकारी दी कि निम्न व्यवसाइयों ने मतदान करके आने वाले नागरिकों को 7 मई व 8 मई छूट देने संकल्प लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, महेंद्र जेम्स एंड ज्वेलर्स, अनमोल ज्वेलर्स, श्री गणेश ज्वेलर्स मेकिंग चार्ज पर 25 से 50% तक छूट दे रहे हैं.
वहीं, ओम लाइफ लाइन मेडिकल, ओम् लाइफ लाइन मेडिकोज दवाई वाला व तिरुपति मेडिकल भी 15% तक दवाइयों में छूट दे रहे हैं.
आज की बैठक में राजू सलूजा, किशोर पंजवानी, हीरानन्द जयसिंह, विष्णु गुप्ता, श्रीकांत पांडे, आशीष अग्रवाल, खंडेलवाल, प्रमोद वर्मा, राजेन्द्र सिंह, निहारिका त्रिपाठी, रिशु शर्मा, फिरोज अलीम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे