
बिलासपुर: आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के द्वारा फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. फाग महोत्सव में आयोजन समिति चंदन एवं फूलों से होली खेलकर लोगों को पानी बचाने का संदेश देंगे.
समिति के पदाधिकारी यश मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और अध्यक्षता सोमनाथ यादव करेंगे. वहीं, विशिष्ट अतिथि नगर निगम प्रतिपक्ष राजेश सिंह ठाकुर और राजीव शर्मा रहेंगे.
यश ने मीडिया को बताया कि ने बताया कि रविवार 17 मार्च को मॉडल कृषि फार्म खजरी में आयोजित होने वाले इस फाग महोत्सव में समिति के सभी लोग चंदन एवं फूलों से होली खेलेंगे। कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा.
कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति के पदाधिकारी भोज ठाकुर, शिव पांडे, यश मिश्रा, ललित यादव, गोपाल ठाकुर, वीरेंद्र तिवारी, भाऊ राजपूत, शीतल राजपूत आदि लगे हुए हैं.