बिलासपुर: नेचर सिटी स्थित सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज का प्रोफेसर रवि कुमार गढ़ेवाल गिरफ्तार, छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का लगा गंभीर आरोप
बिलासपुर: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया(पीड़िता) इस आशय का लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत किया गया कि वो नेचर सिटी सकरी स्थित यह सीजी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में नियमित छात्रा है। इसी कॉलेज में आरोपी रवि कुमार गढ़ेवाल प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है, जो मेंटल सॉईकोलॉजी तथा नर्सिंग विषय पढ़ता है। 20 फरवरी को प्रोफेसर रवि कुमार गढ़ेवाल अपने वाट्सएप से प्रार्थीया के वाट्सएप चैटिंग (मैसेज) कर परीक्षा में पास होने के लिये एक विषय का 25,000/- रूपये लगना, पैसे को…

















