बिलासपुर: व्हाट्सएप के माध्यम से रिटायर्ड तहसीलदार को डरा-धमका कर 11 लाख रुपए की ठगी करने वालों को पुलिस ने राजस्थान से किया गिरफ्तार
फर्जी सिम कार्ड व फर्जी बैंक अकाउंट का आरोपी धोखाधडी करने में करते थे उपयोग आरोपियों के द्वारा सेक्सटॉर्शन, आर्मी का ऑफिसर बनकर एवं जीजा/रिश्तेदार बनकर लोगों को कॉल कर करते थे ऑनलाईन ठगी। बिलासपुर: प्रार्थी शंकर पाटले निवासी थाना-कोनी जिला बिलासपुर को इस वर्ष 8 अप्रैल से 24 अप्रैल तक अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर व डरा धमका कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर सायबर ठग के द्वारा अलग-अलग तिथियों में कुल 10,94,500/- रुपये की ठगी कर धोखाधड़ी किया गया। लिखित…

















