बिलासपुर: अभिनव गैस एजेन्सी के संचालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध
बिलासपुर: घरेलू गैस सिलेण्डर के रिफरिंग किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर खाद्य विभाग के अधिकारी धीरेन्द्र कश्यप, शेख अब्दुल कादिर एवं मंगेश कांत खाद्य निरीक्षक संयुक्त रूप से मोपका-चिल्हाटी मार्ग बिलासपुर में उपस्थित हुए। मौके पर अभिनव गैस एजेन्सी बिलासपुर के मोपका-चिल्हाटी मार्ग पर स्थित गैस गोडाउन के समीप तीन वाहन क्रमशः सीजी 10 बीएल 8360 सीजी 10 आर 0239 एवं सीजी 10 एएन 1947 में घरेलु गैस सिलेण्डर लोड हुआ रखा पाया गया, जिसकी संख्या क्रमशः 32 नग 30 नग एवं 32 थी।…

















