बिलासपुर: बेवा महिला की जमीन हड़पने का षड्यंत्र करने वाले टुटपुंजिया जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी की ज़मानत हाई कोर्ट से खारिज, देखिए Video
बिलासपुर: तोरवा की निवासी मीना गंगवानी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के चलते टुटपुंजिया जमीन दलाल नरेंद्र मोटवानी, डुलाराम मोटवानी, महेंद्र मोटवानी और राजेन्द्र मोटवानी के खिलाफ IPC की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत तोरवा थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले में सभी आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवाद खसरा नंबर 445 से जुड़ा है जो मीना गंगवानी के नाम पर दर्ज है। पीड़िता का आरोप है कि अमानवीय व्यवहार करने वाले…