सत्ता परिवर्तन के बाद बदली दृष्टि: अब उद्योगपति दिखने लगे ‘पानी लूटने वाले’ – विजय केशरवानी का बदला रुख

बिलासपुर |  गर्मी के बढ़ते प्रकोप और भूजल स्तर में तेज गिरावट के बीच जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण)अध्यक्ष विजय केशरवानी  ने कोलवाशरी, स्टील और पावर प्लांट्स में पानी के अत्यधिक दोहन को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस ने इस पानी संकट को गंभीर मानते हुए, उद्योगों में हो रहे जलदुरुपयोग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

ग्रामीण इलाकों में बूंद-बूंद पानी को तरसते लोग

ज्ञापन में बताया गया कि जिले के तखतपुर, बिल्हा, बेलतरा और मस्तूरी ब्लॉक में नल-जल योजनाएं ठप हैं और हैंडपंप सूख चुके हैं। कोलवाशरी और भारी औद्योगिक इकाइयों द्वारा 25-30 HP की मोटर पंपों से भूजल खींचने के कारण स्थानीय वाटर लेवल खत्म हो चुका है।

🏭 उद्योगों में मानकों की उड़ रही धज्जियां

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विजय केशरवानी के अनुसार, अधिकांश स्टील, पावर और कोलवाशरी इकाइयां पानी के उपयोग को लेकर सरकारी मानकों का पालन नहीं कर रहीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गैर-लाइसेंसी कोल डिपो में भी अवैध बोरवेल के माध्यम से कोयले में पानी डालकर उसका वजन बढ़ाया जाता है, जो एक तरह का जल अपराध है।

🌫️ प्रदूषण से दोहरी मार झेल रहे ग्रामीण

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि केवल पानी की किल्लत ही नहीं, कोयले की धूल और वायु प्रदूषण ने भी ग्रामीणों की जिंदगी बदतर कर दी है। नौनिहालों की सेहत पर इसका खासा असर दिख रहा है। कांग्रेस ने कहा कि व्यावसायिक मुनाफे के लिए जनता के जीवन से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

🚨 कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी

 केशरवानी ने स्पष्ट कहा कि यदि प्रशासन जल्द बोरवेल खनन पर रोक, जीपीएस मॉनिटरिंग, और जलदुरुपयोग रोकने जैसे ठोस कदम नहीं उठाता, तो कांग्रेस जिला स्तर पर धरना, प्रदर्शन और जनजागरण अभियान शुरू करेगी।

🧾 मुख्य मांगें इस प्रकार हैं

  1. कोलवाशरी, स्टील व पावर प्लांट में पानी के दोहन पर तत्काल रोक

  2. अवैध बोरवेल का सर्वे और तत्काल सीलिंग

  3. बोर मशीनों में GPS ट्रैकिंग अनिवार्य करना

  4. पीएचई, माइनिंग और प्रदूषण नियंत्रण विभाग से संयुक्त निरीक्षण

  5. ग्रामीणों को पीने योग्य स्वच्छ जल की प्राथमिकता पर आपूर्ति

📍 “हम उद्योगों के खिलाफ नहीं, पर पर्यावरण और नागरिक अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी” – विजय

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *