
बिलासपुर।NHICF नेशनल प्रेस क्लब के बैनर तले आज जे पी वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में पर्यावरण और मातृप्रेम को समर्पित एक अनूठा पौधारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल हर व्यक्ति ने न केवल एक पौधा रोपा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरियाली से भरे भविष्य की नींव भी रखी।
महाविद्यालय परिसर हरियाली और जोश से भर गया।
पौधारोपण के बाद आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया गया — डॉ. विनय पाठक की अनुशंसा पर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव को NHICF नेशनल प्रेस क्लब का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया। यह निर्णय उपस्थित सभी सदस्यों के लिए गर्व का क्षण बना और पूरे वातावरण में तालियों की गूंज छा गई।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. विनय पाठक ने इस अवसर पर कहा,
“माँ सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक भावना है — और आज हर पौधा जो हमने लगाया है, वह हमारी माँ के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। NHICF ऐसे आयोजनों के माध्यम से सामाजिक चेतना और संवेदनशीलता को मजबूत करता रहेगा।”
महासचिव सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि NHICF न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय पहल के ज़रिए भी राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना अपने आप में एक गौरव की बात है। जो इस अभियान से जुड़ पाए, उन्होंने सच्चे मायनों में अपनी माँ और धरती माँ के प्रति कर्तव्य निभाया।
इस अवसर पर विशेष रूप से महासचिव सुरेंद्र वर्मा, प्रो. श्याम लाल निराला, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. दीनदयाल यादव(नीलेश), कमलेश लवहात्रे(वरिष्ठ पत्रकार), सुनील सिन्हा सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित थे।