बिलासपुर रेल हादसा: मालगाड़ी–मेमू लोकल के डिरेलमेंट में 11 की मौत, 20 घायल — NHI की ग्राउंड रिपोर्ट

बिलासपुर स्टेशन के पास मालगाड़ी और मेमू लोकल के डिरेलमेंट से हुए दिल दहला देने वाले हादसे में 11 यात्रियों की मौत व 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन व राहत टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कई यात्रियों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

NHI की ग्राउंड टीम को मिली जानकारी के मुताबिक घायलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। हादसे की तीव्रता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि कई डिब्बे बेपटरी होकर एक-दूसरे पर चढ़ गए। चीख–पुकार से पूरा इलाका दहल उठा।

घायलों की सूची 

  1. मथुरा भास्कर, (55, स्त्री)

  2. चौरा भास्कर, (50, पुरुष)

  3. शत्रुघ्न, (50, पुरुष)

  4. गीता देबनाथ, (30, स्त्री)

  5. मेहनिश खान, (19, स्त्री)

  6. संजू विश्वकर्मा, (35, पुरुष)

  7. सोनी यादव, (25, स्त्री)

  8. संतोष हंसराज, (60, पुरुष)

  9. रश्मि राज, (34, स्त्री)

  10. ऋषि यादव, (2 वर्ष)

  11. तुलाराम अग्रवाल, (60, पुरुष)

  12. अराधना निषाद, (16, स्त्री)

  13. मोहन शर्मा, (29, पुरुष)

  14. अंजूला सिंह, (49, स्त्री)

  15. शांता देवी गौतम, (64, स्त्री)

  16. प्रीतम कुमार, (18, पुरुष)

  17. शैलेश चंद्र, (49, पुरुष)

  18. अशोक कुमार दीक्षित, (54, पुरुष)

  19. नीरज देवांगन, (53, पुरुष)

  20. राजेंद्र मारुति बिसारे, (60, पुरुष)

तुरंत सहायता

राहत कार्य के दौरान प्रत्येक घायल यात्री के लिए ₹50,000 की अग्रिम अनुग्रह राशि प्रदान की गई है।

अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों के इलाज में जुटी है। रेलवे अधिकारी स्वयं इलाज, दवाइयों, रक्त उपलब्धता और परिजनों से संपर्क की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ग्राउंड स्थिति (NHI ऑन-फ़ील्ड अपडेट)

घटनास्थल पर भारी संख्या में बचावकर्मी मौजूद
– NDRF और मेडिकल टीमों की तैनाती
– अस्पताल प्रशासन हाईअलर्ट पर
– गंभीर घायलों को बेहतर सुविधा वाले अस्पताल में रेफर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन झटके के बाद अचानक पटरी से उतर गई और देखते ही देखते कई कोच डैमेज हो गए।

रेलवे का बयान

रेल प्रशासन ने कहा—

“घायलों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी लगातार स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।”

अभी की स्थिति

राहत अभियान जारी
-घायलों की हालत पर 24×7 निगरानी
– परिजनों को सूचना उपलब्ध कराई जा रही

 NHI इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
NHI अपने प्लेटफ़ॉर्म पर लगातार अपडेट दे रहा है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *