बिलासपुर: मस्तूरी में मुख्य सड़क पर फायरिंग, दो घायल. पुराना जमीन विवाद और राजनीतिक वर्चस्व की जंग से बढ़ी आपराधिक वारदात

बिलासपुर। मस्तूरी में मंगलवार शाम हुई फायरिंग की घटना ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। जमीन के विवाद और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में हमलावरों ने मुख्य सड़क पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिससे नितेश सिंह के साथ बैठे दो युवक राजू सिंह और चन्द्रभान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का इलाज अपोलो अस्पताल में चल रहा है।

फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 736/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109, 3(5) एवं शस्त्र अधिनियम (Arms Act) की धारा 25 तथा 27 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुराना विवाद, नई वारदात
जानकारी के अनुसार प्रार्थी नितेश सिंह और मुख्य आरोपी विश्वजीत अनंत के बीच जमीन के क्रय-विक्रय तथा राजनैतिक विवाद लंबे समय से चल रहा है। दोनों पक्षों द्वारा पहले भी मस्तूरी व सिविल लाइन थानों में अपराध दर्ज कराए गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने हमले की पूर्व-रेकी की थी। इससे पहले भी 25 अक्टूबर को हमला करने की कोशिश की गई थी, जो विफल रही। इसके बाद 28 अक्टूबर को शाम करीब 6 बजे दो मोटर साइकिलों में आए आरोपियों ने लगातार फायरिंग कर दी।

अपराधियों में दहशत क्यों नहीं?
मुख्य सड़क पर होने वाली यह घटना बताती है कि अपराधियों को न तो कानून का डर है और न ही पुलिस की मौजूदगी का प्रभाव।

मामले में दो किशोर सहित कई आरोपी शामिल बताए जा रहे हैं, जो इस बात की ओर संकेत करता है कि अपराधी तंत्र अब नाबालिगों को भी अपराध में धकेल रहा है।

हथियारों की बरामदगी गंभीर संकेत
पुलिस ने देसी पिस्तौल, कट्टा, मैगजीन, जिंदा व फायर की गई गोलियां और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह साफ दिखाता है कि हथियारों की सप्लाई और अपराध का नेटवर्क मजबूत है।

वित्तीय मदद का भी आरोप
विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि तारकेश्वर पाटले ने आरोपी विश्वजीत को एक लाख रुपए नकद उपलब्ध कराया, जिसे आरोपियों में बांटा गया। इस एंगल की तस्दीक की जा रही है। पुलिस का मानना है कि मामले में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं।

कानूनी कार्रवाई, लेकिन क्या पर्याप्त?
पुलिस ने अपराध क्रमांक 736/25 में धारा 109, 3(5) भारतीय न्याय संहिता सहित 25, 27 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया है।

कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि:

• हमले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के प्रयास की धारा भी लगनी चाहिए थी
• आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं को और स्पष्ट किया जाना आवश्यक

प्रशासनिक चूक पर उठे सवाल
पूर्व में विवाद के कई प्रकरण दर्ज होने के बाद भी रोकथाम के उपाय नहीं किए गए। मामले की रेकी की जानकारी सामने आने के बाद सुरक्षा तंत्र की कमजोरी उजागर होती है।

स्थानीय लोगों के सवाल
• अपराध रोकथाम आखिर कब प्राथमिकता बनेगी?
• क्या संगठित अपराध मस्तूरी में सक्रिय है

पुलिस ने कहा है कि सभी आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और कठोर कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय नागरिक उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार कार्रवाई केवल एफआईआर तक सीमित न रहे।

आरोपी 

  1. विश्वजीत अनंत
    पिता स्व. बलराम अनंत
    उम्र 29 वर्ष
    निवासी ग्राम मोहतरा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर (छग)

  2. अरमान उर्फ बलमजीत अनंत
    पिता स्व. बलराम अनंत
    उम्र 29 वर्ष
    निवासी ग्राम मोहतरा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर (छग)

  3. चाहत उर्फ विक्रमजीत अनंत
    पिता स्व. बलराम अनंत
    उम्र 19 वर्ष
    निवासी ग्राम मोहतरा, थाना मस्तूरी, जिला बिलासपुर (छग)

  4. मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ नफ़ीस
    पिता मोहम्मद मुख्तार
    उम्र 29 वर्ष
    निवासी भारतीय नगर, वार्ड क्रमांक 24, एल.ए. गली, तैयबा चौक, मस्जिद के सामने, थाना सिविल लाइन, बिलासपुर (छग)

  5. मोहम्मद मतीन उर्फ मोंटू
    पिता मोहम्मद मुख्तार
    उम्र 22 वर्ष
    निवासी अटल आवास, कोनी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छग)

  6. दो विधि से संघर्षरत किशोर
    (नाम और पता गोपनीय)

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *