28 साल बाद बिलासपुर पहुंचे डॉ. अभिषेक वर्मा, रेवती यादव के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत – श्रीकांत वर्मा की 94वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, शिवसेना गठबंधन के तहत छत्तीसगढ़ की 12 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

बिलासपुर। शिवसेना-एनडीए गठबंधन के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक और वरिष्ठ साहित्यकार, पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. श्रीकांत वर्मा के सुपुत्र डॉ. अभिषेक वर्मा 28 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद अपने परिवार सहित बिलासपुर पहुंचे। उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया।

राजेंद्र चौक पर हुआ भव्य स्वागत
राजेंद्र चौक पर लगभग 300 महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने महिला सेना जिला प्रमुख रेवती यादव के नेतृत्व में डॉ. वर्मा का जोरदार अभिनंदन किया। पूरे शहर में स्वागत कार्यक्रमों का माहौल रहा।

94वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा
स्व. श्रीकांत वर्मा की 94वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ भवन के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक सुशांत शुक्ला और विधायक अटल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन और नगरवासी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक ट्रस्ट की घोषणा
डॉ. अभिषेक वर्मा ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए कहा कि “श्रीकांत वर्मा कल्चरल ट्रस्ट” का गठन किया गया है। इसके लिए शासन से 10 एकड़ भूमि की मांग की गई है, जहाँ कला और संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं को बेहतर मंच उपलब्ध कराया जाएगा।

राजनीति में सक्रिय भूमिका का संकेत
सभा में डॉ. वर्मा ने स्पष्ट किया कि अब वे सक्रिय राजनीति में उतर चुके हैं। उन्होंने घोषणा की कि आगामी चुनाव में शिवसेना गठबंधन छत्तीसगढ़ की 10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस से अपने मतभेदों का भी खुलासा किया।

जनता की सेवा का संकल्प
डॉ. वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीब जनता की सेवा और विकास कार्यों के लिए वे हमेशा अग्रसर रहेंगे। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि बिलासपुर और पूरे प्रदेश की बेहतरी के लिए शिवसेना दृढ़ संकल्पित होकर काम करेगी।

कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ नेता
श्रद्धांजलि और स्वागत कार्यक्रम में दिल्ली राज्य प्रमुख संदीप चौधरी, प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार, प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मधुकर पांडेय, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े और सुनील झा, वरिष्ठ नेता एच.एन. पालीवाल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

महिला सेना की सक्रिय भूमिका
रेवती यादव ने बताया कि डॉ. वर्मा के मार्गदर्शन में शिवसेना बिलासपुर और प्रदेश स्तर पर नई ऊँचाइयों तक पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के प्रमुख मुद्दों को उनके समक्ष रखा गया है और जल्द ही विकास के ठोस कदम उठाए जाएंगे।

सफल आयोजन
श्रीकांत वर्मा ट्रस्ट के पदाधिकारियों और शिवसेना के जिला एवं प्रांतीय कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से यह आयोजन सफल रहा। कार्यक्रम में संतोष कौशल, मुकेश देवांगन, नवीन यादव, अनिल कौशिक, नीलमणि कौशिक, श्यामू विश्वकर्मा, कमलेश गुप्ता, संतोष यादव, सोनिया कौशल, रजनीश वर्मा, अंकित यादव, द्वारिका वस्त्रकर सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *