कबाड़ विवाद में घिरे पूर्व जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, सीमा सिंह के आरोपों पर दिया करारा जवाब
सीमा सिंह का गंभीर आरोप, प्रवेश कश्यप की सफाई—‘टैंकर पंप हाउस में सुरक्षित है’
बिलासपुर। जोन क्रमांक-2 के तत्कालीन जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने पानी टैंकर को कबाड़ में बेचने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
न्यूज़ हब इनसाइट से बातचीत में कश्यप ने कहा—
“पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सीमा सिंह से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है और न ही इस मामले में आयुक्त अमित कुमार से चर्चा की गई है। वह क्यों मुझ पर आरोप लगा रही हैं, यह समझ से परे है।”
जब उनसे पूछा गया कि आखिर आपके खिलाफ ही आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं, तो उन्होंने आशंका जताई कि संभवतः संपदा अधिकारी के पास उनकी कोई फाइल लंबित थी, जिसके चलते ऐसा विवाद खड़ा हुआ। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उस समय उन्हें पदभार ग्रहण किए मात्र 10 दिन ही हुए थे।
कश्यप ने आगे कहा कि पुराना पानी टैंकर अभी भी पंप हाउस में सुरक्षित रखा हुआ है और उसे कबाड़ में बेचने का सवाल ही नहीं उठता।
अपडेट न्यूज़
स्मार्ट सिटी के अधिकारी प्रवीण शुक्ला की निगरानी में विवादित ठेकेदार कमल सिंह ठाकुर द्वारा बनाई गई भ्रष्ट सड़क पर चलने से जनता हलाकान
एफडीआर कांड को अंजाम देने वाले ठेकेदार कमल सिंह ठाकुर की करतूतों की तस्वीरें देखिए
















