
बिलासपुर: थाना सिविल लाइन परिसर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष और डायल 112 कार्यालय को अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत थाना तारबाहर परिसर में नव निर्मित आईटीएमएस बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया गया है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
आईटीएमएस भवन में पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना से अब आईटीएमएस, डायल-112 और नियंत्रण कक्ष तीनों एक ही स्थान से आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। इससे किसी भी आपात स्थिति या घटना की सूचना पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई संभव हो सकेगी।
इस अवसर पर रजनेश सिंह ने कहा कि यह पहल शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और आधुनिक बनाएगी। नियंत्रण कक्ष में 24×7 पुलिस बल की तैनाती रहेगी, जो हर समय सक्रिय रहकर आवश्यक कदम उठाएंगे।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत यह भवन सुरक्षा और प्रशासनिक समन्वय की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे आम नागरिकों को लाभ मिलेगा।
यह नया पुलिस कंट्रोल रूम तकनीकी रूप से अत्याधुनिक है और बिलासपुर पुलिस की तत्परता व जवाबदेही को नई ऊंचाई देगा।