बिलासपुर। प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ ने प्रेस क्लब के सदस्य एवं अधिमान्य पत्रकार दिलीप अग्रवाल को “जाली पत्रकार” कहने वाले ऋषि उपाध्याय के खिलाफ तीखा विरोध दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने इस टिप्पणी को पत्रकार समाज का अपमान बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
महासंघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि बिना प्रमाण के किसी अधिमान्य पत्रकार की छवि को धूमिल करना न सिर्फ व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि पूरे पत्रकारिता जगत के सम्मान पर चोट है। यह कार्य लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के विरुद्ध एक दुर्भावनापूर्ण हमला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर SP रजनेश सिंह ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमानुसार निष्पक्ष जांच की जाएगी।
ज्ञापन सौंपने पहुंचे पत्रकारों में प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा, महासचिव पंकज खंडेलवाल, प्रदेश सचिव मो. इसराइल, सुधीर तिवारी, जिला अध्यक्ष कमल दुसेजा, अजय द्विवेदी, रफीक, सुरज पुरेना, प्रभात, भारतेंदु, एल्विन प्रधान सहित बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल रहे।















