
बिलासपुर। रविवार को ईदगाह चौक स्थित प्रेस क्लब भवन में छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेशभर से पत्रकारों ने सहभागिता की। बैठक का उद्देश्य संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना, आंतरिक संवाद को सशक्त बनाना तथा नई कार्यकारिणी का गठन करना रहा।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने की, जबकि संचालन महासंघ के सचिव पंकज खंडेलवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगठन की अब तक की गतिविधियों की जानकारी दी गई एवं आगामी दिशा पर सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक में पत्रकार सुरक्षा, संगठनात्मक मजबूती एवं सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे अहम विषयों पर गहन चर्चा हुई।
निर्वाचन प्रक्रिया रही निर्विरोध
बैठक के उपरांत निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जिसमें निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन व नामवापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यह घोषित किया गया कि सभी पदों पर एक-एक नामांकन प्राप्त हुआ है। अतः सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है
- अध्यक्ष: विनय मिश्रा
- उपाध्यक्ष: लक्ष्मी नारायण सोमवंशी
- सचिव: पंकज खंडेलवाल
- कोषाध्यक्ष: राजेंद्र कश्यप
- संयुक्त सचिव: हीराजी राव सदाफले
- सदस्य: उमाकांत मिश्रा, राजेंद्र सक्सेना, सुधीर तिवारी, मोहम्मद इजराइल, भूषण प्रसाद श्रीवास
सम्मान और श्रद्धांजलि
बैठक के पश्चात सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय मिश्रा को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही महासंघ के सचिव पंकज खंडेलवाल की सासु माँ तथा छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त कवि सुरेंद्र दुबे के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रमुख उपस्थित सदस्य
बैठक में कमल टूसेजा, जितेन्द्र गुप्ता, अजय द्विवेदी, पवन कुमार वर्मा, सुरज पूरेना, संतोष श्रीवास, यू. मुरली राव, रेशमा लहरे, गीता सोंन्चे, तोपचंद गोयल सहित बेमेतरा जिला इकाई से नंद कुमार राजपूत, जगदीश घृतलहरे, डोमन बंजारे एवं तरुण शर्मा की विशेष उपस्थिति रही।
बैठक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।