
बिलासपुर। न्यूज़ हब इनसाइट केयर फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की सबसे बड़ी संगीत प्रतियोगिता “नाद मंजरी 2025” में गायन क्षेत्र में सीनियर संगीत शिक्षिका मोना आनंद मैडम के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने लाइव प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता के मंच पर बच्चों की आवाज़ और सुरों ने ऐसा समां बांधा कि पूरे ऑडिटोरियम में तालियों की गूंज सुनाई दी। गायन की इन शानदार प्रस्तुतियों को निर्णायक मंडल और श्रोताओं से भरपूर सराहना मिली।
पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार रही
🔹 मिहिरा जैन – आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर अवार्ड
🔹 श्रेया दुबे – प्रथम पुरस्कार
🔹 शिवेन जांगड़े, आदित्य सोनी, काव्या सिंह, विश्वजीत – द्वितीय पुरस्कार
🔹 सुमित्रो दास – तृतीय पुरस्कार
शिवांश फुल्लर ने फेस्टिवल आर्टिस्ट के रूप में मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
मोना आनंद मैडम के मार्गदर्शन में बच्चों ने न केवल गायन में अपनी प्रतिभा दिखाई, बल्कि मंच पर आत्मविश्वास और समर्पण के साथ प्रस्तुति देकर साबित कर दिया कि मेहनत और अभ्यास का कोई विकल्प नहीं होता।
प्रतियोगिता के आयोजकों और दर्शकों ने इन सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और मोना मैडम को उनके प्रेरणादायक प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।