बिलासपुर: मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त की नियुक्ति पर हाई कोर्ट की रोक

अनुभव की नई शर्तों को दी गई चुनौती, अंबिकापुर के अधिवक्ता डी.के. सोनी की याचिका पर आया आदेश

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्त के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। यह रोक अंबिकापुर निवासी अधिवक्ता डी.के. सोनी द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई के बाद लगाई गई है। याचिकाकर्ता ने अनुभव की नई शर्तों को चुनौती दी थी, जिन्हें इंटरव्यू कॉल लेटर जारी होने के बाद जोड़ा गया था।

राज्य शासन ने जब इन पदों के लिए विज्ञापन जारी किया, उस समय ऐसी कोई अनुभव संबंधी विशेष शर्त नहीं रखी गई थी। लेकिन, 9 मई 2025 को सर्च कमेटी द्वारा जारी इंटरव्यू कॉल लेटर में आवेदकों से विधि, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, प्रबंधन, पत्रकारिता, जनसंपर्क या प्रशासन के क्षेत्र में कम से कम 25 वर्षों का अनुभव अनिवार्य कर दिया गया। इसके अतिरिक्त मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए यह अनुभव 30 वर्ष निर्धारित किया गया।

इस संशोधन के कारण कुल 172 आवेदकों में से केवल 51 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए योग्य माना गया। अधिवक्ता डी.के. सोनी, जो स्वयं भी इन पदों के लिए आवेदनकर्ता थे, ने इस बदलाव को अवैध और पक्षपातपूर्ण बताते हुए याचिका दायर की। हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच ने 29 मई को सुनवाई करते हुए दोनों पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अंतरिम रोक (stay order) जारी कर दी है।

आयोग में पहले से रिक्त पद और संकट

छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग पहले से ही पदों की कमी से जूझ रहा है। वर्तमान में दो सूचना आयुक्तों में से एक, एन. के. शुक्ल का कार्यकाल 21 मई 2025 को समाप्त हो गया है, जिससे अब पूरा कार्यभार आलोक चंद्रवंशी पर आ गया है। वहीं मुख्य सूचना आयुक्त का पद तो 11 नवंबर 2022 से रिक्त है, जब एम.के. राउत का कार्यकाल खत्म हुआ था।

अब यदि यह मामला अदालत में लंबा खिंचता है, तो आयोग की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावित हो सकती है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *