पुलिस महकमे के भीतर बैठा अपराध: टीआई कलीम खान प्रकरण और सवालों के घेरे में न्याय व्यवस्था

विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद कलीम खान के उपर कोई आपराधिक मामला दर्ज न किया जाना न्याय की हत्या के समान है 

केवल डिमोशन… क्या यह सजा बलात्कार जैसे गंभीर अपराध के लिए पर्याप्त है?

मुख्यमंत्री जी! इस मामले को संज्ञान में लें और दोषी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर जनता को भरोसा दिलायें कि कोई भी वर्दीधारी, कानून से ऊपर नहीं है

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हाल ही में सामने आया टीआई कलीम खान का मामला न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह व्यवस्था के भीतर बैठे उस सड़ांध की ओर इशारा करता है, जो आम जनता के भरोसे को लगातार चकनाचूर कर रही है। एक ओर जहां पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदार संस्था मानी जाती है, वहीं दूसरी ओर यदि वही संस्था किसी महिला के शोषण की साझीदार बन जाए, तो सवाल केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि पूरे तंत्र पर खड़ा होता है।

टीआई कलीम खान पर आरोप है कि उन्होंने बिलासपुर में अपनी पदस्थापना के दौरान एक 82 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को न केवल गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि केस कमजोर करने के एवज में रिश्वत की मांग की। इससे भी घृणित बात यह है कि उन्होंने आरोपी की पत्नी के साथ बलात्कार जैसा जघन्य अपराध किया। यह आरोप किसी गली-नुक्कड़ की चर्चा नहीं, बल्कि पुलिस विभाग के ही आंतरिक दस्तावेजों और शिकायतों के आधार पर सामने आया है।

इस पूरे प्रकरण में सबसे ज्यादा निराशाजनक पहलू यह है कि कार्रवाई केवल डिमोशन (टीआई से एसआई बनाए जाने) तक सीमित रही है। क्या यह सजा ऐसे अपराध के लिए पर्याप्त है? बलात्कार जैसे अपराध की कानूनी श्रेणी स्पष्ट है—यह गंभीर आपराधिक कृत्य है, जिसके लिए IPC की धारा 376 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करना अनिवार्य है। यदि आम नागरिक पर ऐसा आरोप लगे तो क्या उसे केवल नौकरी में पदावनति की सजा देकर छोड़ दिया जाता?

यह मामला इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि आरोपी स्वयं पुलिस अधिकारी है और इसी वजह से शिकायतकर्ता महिला को समय पर न्याय नहीं मिल पाया। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद कोई आपराधिक मामला दर्ज न किया जाना न्याय की हत्या के समान है। ऐसे मामलों में यह जरूरी हो जाता है कि जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी (जैसे CID या SIT) से कराई जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे।

आज जब महिला सुरक्षा को लेकर सरकारें योजनाएं बना रही हैं, महिला हेल्पलाइन शुरू की जा रही हैं, तो ऐसे मामले उन सभी प्रयासों को झुठला देते हैं। जनता को भरोसा दिलाना होगा कि कोई भी वर्दीधारी, कानून से ऊपर नहीं है।

समाज को, मीडिया को, और जनप्रतिनिधियों को इस पर खुलकर सवाल उठाने होंगे—वरना आने वाले दिनों में वर्दी के पीछे छुपे अपराध और भी बेखौफ हो जाएंगे।

उक्त न्यूज़ मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर लिखी गई है.
  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *