
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता (एलिट ग्रुप) के लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। प्रतियोगिता 1 मई से प्रारंभ हो चुकी है, जिसमें बिलासपुर को ग्रुप-बी में रखा गया है।
टीम के चयन के लिए 5 अप्रैल को आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल में ट्रायल आयोजित किया गया, जिसमें कुल 137 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चयनकर्ताओं — ओपी यादव, दिलीप सिंह, अभिषेक सिंह, सुशांत शुक्ला और एस. जावेद — ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर 70 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया।
इसके पश्चात सभी खिलाड़ियों का बोन टेस्ट कराया गया और 7 चयन मैच खेले गए, जिनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम टीम घोषित की गई।
📋 घोषित टीम (बिलासपुर U-16) — एलिट ग्रुप प्रतियोगिता
कप्तान: पीयूष चंद्रा
उपकप्तान: आदित्य बेदवाल
-
आदित्य बेदवाल
-
अविरल गुप्ता
-
आरुष काप्से
-
आकाश यादव
-
अनंत प्रताप
-
अंश कोरी
-
चेतन कुमार
-
दिव्य निगम
-
काव्यांश वाधवानी
-
लक्षित कार्तिकेन
-
मोहम्मद ज़ैद
-
लक्ष्य रजक
-
प्रखर पांडे
-
पीयूष चंद्रा
-
यश शर्मा
-
सूर्यांश स्वर्णकार
-
श्रेयांश चतुर्वेदी
-
राजवंश भाटिया
स्टैंड बाय
-
प्रतीक कुशवाहा
-
वीर तिवारी
-
आरुष सिंह
-
पुलकित चंद्राकर
🗓️ मैच शेड्यूल (ग्रुप-बी)
-
6 मई: बनाम रायगढ़, सुबह 6:30 बजे, भिलाई सेक्टर-1 मैदान
-
11 मई: बनाम रायपुर ब्लू, दिल्लीरझरा मैदान
-
16 मई: बनाम बीसीए
-
21 मई: बनाम दुर्ग
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि चयन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न किया गया है और टीम पूरी तरह से मुकाबले के लिए तैयार है।