बिलासपुर: बैसाखी के दिन पंजाबी संस्था का फ्रेंडली क्रिकेट मैच-2025 सम्पन्न, अंकुर को बेस्ट बैट्समैन तथा अभिषेक को बेस्ट बॉलर का खिताब…

बिलासपुर . फसल उत्सव, कृतज्ञता और सामुदायिक भावना के त्यौहार “बैसाखी” पर पंजाबी संस्था और पंजाबी हिन्दू महिला संस्था का फ्रेंडली क्रिकेट मैच रविवार की शाम को फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के “स्टेडियम ऑफ़ ड्रीम्स” में फ्लड लाइट की रौशनी के बीच संपन्न हुआ . यह रोमांचक मैच पंजाबी संस्था परिवार के सभी आयु वर्ग के पुरुष और महिला सदस्यों की दो साझा टीमों के मध्य खेला गया.

पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि की अगुवाई में आयोजित 10-10 ओवरों के इस मैत्री-मैच में टीम-ए के कप्तान गौरव ऐरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया . श्रीमती रिंकी सलूजा की कप्तानी में टीम-बी ने पूरे मैच के दौरान सधी हुई गेंदबाजी की और टीम-ए को मात्र 31 रन के कुल स्कोर पर समेट दिया . टीम-बी ने जीत के लिए ३२ रनों के मामूली लक्ष्य को सिर्फ 5 ओवर में पूरा करते हुए शानदार जीत हासिल की.

कैप्टन गौरव ऐरी की टीम-ए में राजकुमार कोहली, रवि खन्ना, हेमचंद्र ऐरी, गिरीश आहूजा, अनुज त्रेहान, सरिता सलूजा, सीमा दुआ, चाँदनी दुआ, जगजीत सलूजा, अर्शिका, सोनल, हर्जित व शर्लिन सलूजा तथा कप्तान रिंकी सलूजा की टीम-बी से रमा ऐरी, अभिषेक ऋषि, आरती कोचर, ज्योति भसीन, अतुल दुआ, दिनेश उथरा, अंकित गांधी, प्रतीक ढोडी, राजेश दुआ, अंशिका कोचर, अक्षत, सात्विक बत्रा, आशना, शाश्वत एवं कुणाल खेल रहे थे.

फ्रेंडली क्रिकेट के इस रोमांचक मुकाबले में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने भरपूर उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया . टीम-बी के अंकुर दुआ, अतुल दुआ, अभिषेक ऋषि तथा टीम-ए के गिरीश आहूजा और रवि खन्ना ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया . वहीँ, अभिषेक ऋषि और प्रतीक ढोडी ने भी उत्कृष्ट गेंदबाजी की . पूरे मैच के दौरान अध्यक्ष अशोक ऋषि एम्पायर रहे जबकि कमेंट्री व स्कोरिंग की संयुक्त जिम्मेदारी नमिता ऋषि, राजेश दुआ व चानी ऐरी ने सम्हाली.

फ्रेंडली क्रिकेट मैच के आखिर में पंजाबी संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि, महासचिव जगदीश दुआ और पंजाबी हिन्दू महिला संस्था की अध्यक्ष योगिता दुआ व पूर्व अध्यक्ष नमिता ऋषि व रजनी ऋषि ने टीम-बी की कप्तान रिंकी सलूजा व उनकी टीम को विनर तथा गौरव ऐरी की टीम-ए को रनर की ट्रॉफी प्रदान की . इस अवसर पर अंकुर दुआ को बेस्ट बैट्समैन तथा अभिषेक ऋषि को बेस्ट बॉलर का खिताब भी दिया गया.

देर रात तक चले इस मैच में पंजाबी समाज के अन्य सदस्य, गणमान्य नागरिक तथा आमंत्रित अतिथि-गण दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे . अंत में संस्था के अध्यक्ष अशोक ऋषि ने सभी आगंतुकों व खिलाड़ियों के प्रति धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया.

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *