
रायपुर: महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज में उनके अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने हेतु रायपुर के होटल टाइटन में “आज की नारी सम्मान 2025” समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर परिवर्तन – एक आशा की किरण संस्था की संस्थापिकाएं किरण पाठक और प्रीति मित्तल ठक्कर को महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े के करकमलों से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह आयोजन एशियन न्यूज़ और न्यूज़ प्लस 21 के संयुक्त तत्वावधान में किया गया, जिसका उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं महिलाओं को एक मंच पर लाना और उनकी प्रेरणादायी यात्रा को समाज के सामने प्रस्तुत करना था।
परिवर्तन – एक आशा की किरण संस्था द्वारा महिलाओं और बच्चों के उत्थान, आत्मनिर्भरता और सामाजिक विकास के क्षेत्र में किया जा रहा कार्य अत्यंत सराहनीय है। इस संस्था की संस्थापिकाएं किरण पाठक और प्रीति ठक्कर लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं और कई महिलाओं की जिंदगी में बदलाव ला चुकी हैं।
समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े, विधायक अनुज शर्मा, सुनील सोनी, पुरंदर मिश्रा, AIG डॉ. चंचल तिवारी और युवा नेता वसंत अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण में इस प्रकार के आयोजनों को एक महत्वपूर्ण कदम बताया और समाज व सरकार द्वारा मिलकर निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया।
इस सम्मान समारोह ने नारी शक्ति को नई प्रेरणा दी और उनके संघर्ष व समर्पण को समाज के बीच एक नई पहचान दिलाई.