बिलासपुर: नगर निगम चुनाव में महापौर और पार्षद पद के कुल 11 उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन वापस ले लिए। महापौर पद के त्रिलोक चंद श्रीवास एवं ननकी राम पटेल ने चुनावी मैदान से खुद को अलग कर लिया है।
इसके अतिरिक्त, वार्ड क्रमांक 15 से वेदराम यादव एवं विनोद यादव, वार्ड क्रमांक 07 से मनोज पाठकर, वार्ड क्रमांक 03 से निरीता बघेल एवं विमला रातरे, वार्ड क्रमांक 61 से मयंक सिंह गौतम, वार्ड क्रमांक 11 से उषा रानी प्रजापति एवं सत्या रजक तथा वार्ड क्रमांक 10 से मोहम्मद युसुफ ने नामांकन वापस लिया है।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि नाम वापसी के बाद अब प्रत्याशियों को उनके दलों के प्रतीक चिन्ह एवं स्वतंत्र प्रत्याशियों को आयोग के निर्देशानुसार चुनाव चिन्ह प्रदान कर दिए गए हैं। चुनाव में बचे प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। मतदाताओं के समक्ष अब सीमित विकल्प होंगे, जिससे उनके निर्णय लेने की प्रक्रिया और महत्वपूर्ण हो जाएगी।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…
बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!
https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…