
बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नशीली दवाइयों के कारोबार का खुलासा, करोड़ों की संपत्ति ज़ब्त
बिलासपुर पुलिस ने नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर 21 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे मिनी बस्ती जरहाभाठा में एक महिला सृष्टि कुर्रे को नशीली दवा रेक्सोजेसिक बुफोनार्फिन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपिया के पास से 150 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सृष्टि कुर्रे अपनी साथी गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रही थी। दोनों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई, जिसके बाद गिन्नी जांगडे को भी गिरफ्तार किया गया।
रायपुर से जुड़ा नेटवर्क
जांच में पता चला कि गिन्नी जांगडे नशीली दवाओं की खरीदारी रायपुर स्थित राजधानी मेडिकल और रवि इंटरप्राइजेस से करती थी। इसके बाद रवि इंटरप्राइजेस के संचालक रवि मरकाम को भी गिरफ्तार किया गया। मामले की आगे की जांच के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB), रायपुर के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।
वित्तीय जांच में चौंकाने वाले खुलासे
फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन में यह सामने आया कि गिन्नी जांगडे उर्फ गोदावरी ने अवैध मादक पदार्थों के कारोबार से अर्जित धन को विभिन्न संपत्तियों और बीमा योजनाओं में निवेश किया था।
- बैंक लेनदेन: आरोपिया के बैंक खातों में पिछले एक वर्ष में करोड़ों रुपये का लेन-देन पाया गया, जिसका कोई वैध आय स्रोत नहीं मिला।
- संपत्तियों की खरीदारी:
- जून 2023 में अमेरी हाफा रोड स्थित श्यामा रेजीडेंसी के फ्लैट नंबर 307 को 12 लाख रुपये में खरीदा गया।
- 1 मार्च 2024 को सकरी हाफा रोड पर 1785 वर्गफुट जमीन 20 लाख रुपये में खरीदी गई।
- बीमा निवेश: मई 2023 से अगस्त 2023 के बीच आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस से 2 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी खरीदी गई।
संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू
जांच में यह प्रमाणित हुआ कि उपरोक्त संपत्तियां अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से अर्जित धन से खरीदी गई हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट 1985 के अध्याय VA की धारा 68F के तहत उक्त संपत्तियों को जब्त कर मामले की रिपोर्ट SAFEMA कोर्ट, मुंबई को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजने का निर्णय लिया है।
अग्रिम जांच जारी
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में विशेष टीम का गठन कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज सभी मामलों में वित्तीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई से नशीली दवाओं के अवैध व्यापार से जुड़े बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।