बिलासपुर: ACB के रडार में आ चुके जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के साथ BEO पर भी होना चाहिए कड़ा एक्शन

अवनीश शरण के निरीक्षण में DEO और BEO की भी खुली पोल 

कलेक्टर अवनीश शरण ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षकों को निलंबित करने का दिया निर्देश, निरीक्षण में मिली लापरवाही

बिलासपुर। कलेक्टर अवनीश शरण ने मस्तुरी ब्लॉक के जयराम नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल की प्राचार्या समेत 5 शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इन शिक्षकों पर स्कूल से अनधिकृत रूप से गायब रहने और अन्य अनियमितताओं का आरोप है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक शिक्षक ने सोमवार की भी उपस्थिति पहले से ही दर्ज कर दी थी। इसके साथ ही, मध्याह्न भोजन में मेनू का पालन भी नहीं किया जा रहा था।

जिन शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा की गई है, उनमें प्राचार्या श्रीमती एम. मोइत्रा, व्याख्याता एलबी मनोज कुमार तिवारी, एलबी उषा महानंद, एलबी प्रदीप कुमार राठौर और संकुल समन्वयक गणेश राम मिरी शामिल हैं। निलंबन के प्रस्ताव डीपीआई और संयुक्त संचालक शिक्षा को भेजे जा रहे हैं। कलेक्टर शरण ने मस्तुरी ब्लॉक में सरकारी योजनाओं के फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति का भी निरीक्षण किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का निरीक्षण

कलेक्टर शरण ने बिलासपुर से उरगा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया, जिसमें ढेका से मुड़पार तक निर्माण की स्थिति देखी। ढेका के पास भू-अर्जन संबंधी मामले में दो साल से लंबित मुद्दों पर एसडीएम बिलासपुर को निर्देश दिए कि जल्द समाधान किया जाए। कलेक्टर ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और निर्माण में आ रही रुकावटों को प्राथमिकता से दूर करने को कहा।

स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

कलेक्टर शरण ने जयराम नगर और मस्तुरी में स्वास्थ्य व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। जयराम नगर पीएचसी में भवन के नवीनीकरण कार्य के लिए आरइएस विभाग को 2.5 लाख रुपये दिए गए हैं। कलेक्टर ने अस्पताल में डॉक्टरों और स्टाफ के लिए बने 6 फ्लैट्स के उपयोग में न होने पर जांच के आदेश दिए। इसके अलावा, मस्तुरी सामुदायिक अस्पताल का निरीक्षण कर नए भवन में अस्पताल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

इस लेख को पढ़ने के बाद ये समझ में आ रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी और इस एरिया के BEO भी अपने क्षेत्र का ठीक ढंग से  निरिक्षण नहीं करते हैं. अगर करते तो शायद जो कार्रवाई आज कलेक्टर के द्वारा किया गया है  वो पहले ही हो जाती या फिर आज सब ठीक-ठाक रहता. 

आपको बता दें कि कलेक्टर हर सोमवार को TL बैठक कर जिले के सारे विभागों की समीक्षा करते हैं. बैठक में हर विभाग के अधिकारी अपनी रिपोर्ट सौंपते हैं. इसका मतलब DEO साहू भी अपने विभाग की अच्छी रिपोर्ट सौंपी होगी. उसके बाद भी कलेक्टर निरिक्षण में स्वामी आत्मानंद स्कूल की गड़बड़ी का सामने आना DEO और BEO को सवालों के घेरे में लाता है. ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए, तभी हालात सुधरने की उम्मीद की जा सकती है. 

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: ग्राम मोपका की शासकीय भूमि पर अवैध पट्टा एवं अतिक्रमण का मामला उजागर, जांच रिपोर्ट में कई अनियमितताओं का हुआ खुलासा

    बिलासपुर: गुलाब नगर, मोपका निवासी प्रकाश सिंह द्वारा ग्राम मोपका स्थित खसरा नंबर 992 व 993 पर अवैध पट्टा एवं अतिक्रमण की शिकायत के बाद कलेक्टर बिलासपुर कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आदेश क्रमांक 193/भू-अभि/रा.नि.का/2024 दिनांक 17 दिसंबर 2024 को एक जांच दल का गठन किया गया। अतिरिक्त कलेक्टर आर. ए. कुरुवंशी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने दस्तावेजी प्रमाणों, स्थानीय नागरिकों से प्राप्त अभिलेखों तथा दैनिक अखबार में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर गहन जांच की। जांच में सामने आए अहम तथ्य 🔸 खसरा…

    Continue reading
    बिलासपुर: जिला सहकारी बैंक में प्राधिकृत अधिकारी अवनीश कुमार शरण को दी गई भावभीनी विदाई

    बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक में बैंक प्रबंधन और छत्तीसगढ़ जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 25 अप्रैल को प्राधिकृत अधिकारी / कलेक्टर जिला बिलासपुर अवनीश कुमार शरण को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बैंक के सीईओ सुनील सोढ़ी ने शरण के कार्यकाल में बैंक की प्रगति का उल्लेख करते हुए साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शरण ने अपने वक्तव्य में बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *