बिलासपुर के क्रांति नगर में पुलिस की छापेमारी: 17 जुआरी गिरफ्तार, 3.45 लाख रुपये नकद बरामद

 

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (भापुसे) के आदेशानुसार जिले में दीवाली के दौरान जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU)  अनुज गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली)  अक्षय कुमार साबद्रा (भापुसे) की अगुवाई में विशेष कार्रवाई की गई।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्रांति नगर के एक मकान में जुए का खेल चल रहा है, जिसमें हार-जीत का दांव लगाकर बड़ी रकम का लेन-देन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने ACCU और थाना तारबाहर की संयुक्त टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने बताई गई जगह पर दबिश दी और वहां से 17 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची:

  1. देव प्रसाद कौशिक पिता बी एल कौशिक (50 वर्ष) निवासी गनियारी कोटा
  2. कैलाश घोरे पिता गुलजारी गोरे (35 वर्ष) निवासी दयालबंद कोतवाली
  3. कपिल चंदवानी पिता रतन चंदवानी (27 वर्ष) निवासी तिफरा सिरगिट्टी
  4. आशु कौशिक पिता जी एस कौशिक (35 वर्ष) निवासी मंगला चौक सिविल लाइन
  5. पारस पुरुषवानी पिता किशनचंद पुरुषवानी (29 वर्ष) निवासी आज्ञेय नगर सिविल लाइन
  6. रोशन चांदवानी पिता बलराम चांदवानी (25 वर्ष) निवासी महाराणा प्रताप चौक के पास सिविल लाइन
  7. शुभम गोत्रे पिता राम प्रसाद गोत्रे (30 वर्ष) निवासी देवरीखुर्द गदा चौक तोरवा
  8. राजेश गुप्ता पिता स्व. नरेश चंद्र गुप्ता (35 वर्ष) निवासी तेलीपारा होटल अजीत के पीछे कोतवाली
  9. रितेश बंजारा पिता स्व. फतेह सिंह (32 वर्ष) निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीखुर्द तोरवा
  10. सुखदेव भार्गव पिता आनंदी भार्गव (37 वर्ष) निवासी जयरामनगर मेंनरोड मस्तूरी
  11. रामेश्वर गुप्ता पिता स्व. कृष्ण कुमार गुप्ता (37 वर्ष) निवासी बाजार पारा कोटा
  12. रवि गोयल पिता राजू गोयल (31 वर्ष) निवासी टिकरापारा कोतवाली
  13. नितिन तिवारी पिता पी एन तिवारी (38 वर्ष) निवासी क्रांति नगर तारबाहर
  14. देवांश मूर्ति पिता प्रशांत मूर्ति (23 वर्ष) निवासी सिविल लाइन
  15. आयुष अग्रवाल पिता ए के अग्रवाल (30 वर्ष) निवासी विद्यानगर तारबाहर
  16. सुमित महाजन पिता गोपाल महाजन (35 वर्ष) निवासी शनि मंदिर के पास सरकंडा
  17. मुकेश गुप्ता पिता सीजी गुप्ता (48 वर्ष) निवासी विद्यानगर तारबाहर

बरामदगी:

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,45,000 रुपये नगद बरामद किए। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक आरोपी के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

पुलिस का बयान:

अधिकारियों के अनुसार, दीवाली के मद्देनजर जिले में जुआ पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह विशेष कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से जिले में जुए पर नियंत्रण पाने में मदद मिली है और आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: ग्राम मोपका की शासकीय भूमि पर अवैध पट्टा एवं अतिक्रमण का मामला उजागर, जांच रिपोर्ट में कई अनियमितताओं का हुआ खुलासा

    बिलासपुर: गुलाब नगर, मोपका निवासी प्रकाश सिंह द्वारा ग्राम मोपका स्थित खसरा नंबर 992 व 993 पर अवैध पट्टा एवं अतिक्रमण की शिकायत के बाद कलेक्टर बिलासपुर कार्यालय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आदेश क्रमांक 193/भू-अभि/रा.नि.का/2024 दिनांक 17 दिसंबर 2024 को एक जांच दल का गठन किया गया। अतिरिक्त कलेक्टर आर. ए. कुरुवंशी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति ने दस्तावेजी प्रमाणों, स्थानीय नागरिकों से प्राप्त अभिलेखों तथा दैनिक अखबार में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर गहन जांच की। जांच में सामने आए अहम तथ्य 🔸 खसरा…

    Continue reading
    बिलासपुर: जिला सहकारी बैंक में प्राधिकृत अधिकारी अवनीश कुमार शरण को दी गई भावभीनी विदाई

    बिलासपुर। जिला सहकारी बैंक में बैंक प्रबंधन और छत्तीसगढ़ जिला सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 25 अप्रैल को प्राधिकृत अधिकारी / कलेक्टर जिला बिलासपुर अवनीश कुमार शरण को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर बैंक के सीईओ सुनील सोढ़ी ने शरण के कार्यकाल में बैंक की प्रगति का उल्लेख करते हुए साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। शरण ने अपने वक्तव्य में बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सहयोग के लिए सभी का आभार जताया। कार्यक्रम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *