बिलासपुर के क्रांति नगर में पुलिस की छापेमारी: 17 जुआरी गिरफ्तार, 3.45 लाख रुपये नकद बरामद

 

बिलासपुर: पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (भापुसे) के आदेशानुसार जिले में दीवाली के दौरान जुआ और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU)  अनुज गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली)  अक्षय कुमार साबद्रा (भापुसे) की अगुवाई में विशेष कार्रवाई की गई।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्रांति नगर के एक मकान में जुए का खेल चल रहा है, जिसमें हार-जीत का दांव लगाकर बड़ी रकम का लेन-देन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने ACCU और थाना तारबाहर की संयुक्त टीम को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने बताई गई जगह पर दबिश दी और वहां से 17 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की सूची:

  1. देव प्रसाद कौशिक पिता बी एल कौशिक (50 वर्ष) निवासी गनियारी कोटा
  2. कैलाश घोरे पिता गुलजारी गोरे (35 वर्ष) निवासी दयालबंद कोतवाली
  3. कपिल चंदवानी पिता रतन चंदवानी (27 वर्ष) निवासी तिफरा सिरगिट्टी
  4. आशु कौशिक पिता जी एस कौशिक (35 वर्ष) निवासी मंगला चौक सिविल लाइन
  5. पारस पुरुषवानी पिता किशनचंद पुरुषवानी (29 वर्ष) निवासी आज्ञेय नगर सिविल लाइन
  6. रोशन चांदवानी पिता बलराम चांदवानी (25 वर्ष) निवासी महाराणा प्रताप चौक के पास सिविल लाइन
  7. शुभम गोत्रे पिता राम प्रसाद गोत्रे (30 वर्ष) निवासी देवरीखुर्द गदा चौक तोरवा
  8. राजेश गुप्ता पिता स्व. नरेश चंद्र गुप्ता (35 वर्ष) निवासी तेलीपारा होटल अजीत के पीछे कोतवाली
  9. रितेश बंजारा पिता स्व. फतेह सिंह (32 वर्ष) निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर देवरीखुर्द तोरवा
  10. सुखदेव भार्गव पिता आनंदी भार्गव (37 वर्ष) निवासी जयरामनगर मेंनरोड मस्तूरी
  11. रामेश्वर गुप्ता पिता स्व. कृष्ण कुमार गुप्ता (37 वर्ष) निवासी बाजार पारा कोटा
  12. रवि गोयल पिता राजू गोयल (31 वर्ष) निवासी टिकरापारा कोतवाली
  13. नितिन तिवारी पिता पी एन तिवारी (38 वर्ष) निवासी क्रांति नगर तारबाहर
  14. देवांश मूर्ति पिता प्रशांत मूर्ति (23 वर्ष) निवासी सिविल लाइन
  15. आयुष अग्रवाल पिता ए के अग्रवाल (30 वर्ष) निवासी विद्यानगर तारबाहर
  16. सुमित महाजन पिता गोपाल महाजन (35 वर्ष) निवासी शनि मंदिर के पास सरकंडा
  17. मुकेश गुप्ता पिता सीजी गुप्ता (48 वर्ष) निवासी विद्यानगर तारबाहर

बरामदगी:

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,45,000 रुपये नगद बरामद किए। सभी आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक आरोपी के खिलाफ पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।

पुलिस का बयान:

अधिकारियों के अनुसार, दीवाली के मद्देनजर जिले में जुआ पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यह विशेष कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस की इस प्रभावी कार्रवाई से जिले में जुए पर नियंत्रण पाने में मदद मिली है और आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ा है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: श्रावण के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में रूद्राभिषेक, भक्तिमय वातावरण में गूंजे ‘बोल बम’ के जयकारे पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने विधिवत किया अभिषेक, बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल

    बिलासपुर, शुभम विहार। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को ओंकारेश्वर महादेव मंदिर, सागा लेआउट, शुभम विहार में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहां संपूर्ण विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष एवं संरक्षक, पूर्व आई.एस.एस. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने रूद्राभिषेक कर श्रावण मास के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि “शास्त्रों में श्रावण मास को साधना, उपासना और शिवभक्ति के लिए श्रेष्ठ काल माना गया है। संपूर्ण…

    Continue reading
    बिलासपुर: मित्रता दिवस पर महिलाओं की प्रतिभा को मिला मंच, ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ द्वारा रंगारंग आयोजन

    बिलासपुर। महिलाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और मित्रता दिवस के अवसर को खास बनाने के उद्देश्य से ‘परिवर्तन – एक आशा किरण’ संस्था द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजक किरण पाठक और प्रीती ठक्कर रहीं, जिन्होंने महिलाओं के लिए मेंहदी, राखी थाली सजावट, स्वीट डिश मेकिंग और लकी गेम जैसी अनेक रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री किरण सिंह थीं। साथ ही विशेष अतिथि के रूप में चुन्नी मौर्या और बिना ठक्कर उपस्थित रहीं। प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन जज रीना शाव द्वारा…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *