
बिलासपुर: एक पेपर की कटिंग को पोस्ट करते हूए पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि मलेरिया और डायरिया सरकार की नाकामी की वजह से, जहां लोग मर रहे है और वहीं, प्रदेश सरकार नींद में है.
शैलेश ने मीडिया से कहा कि बस्तर में पहले भी मलेरिया कई बार फैला था ऐसे में सरकार को पहले से ही सचेत हो जाना चाहिए था, लेकिन सरकार के अन्य विभाग जो सफ़ाई से जुड़े है और स्वास्थ्य विभाग भी, हर मोर्चे में फेल हो चुका है, चाहे वो डायरिया हो या मलेरिया.