बिलासपुर:आज रात 9 बजे के आसपास तेज आंधी-तूफान के साथ कुछ मिनट के लिए बारिश हुई. इस तेज आंधी-तूफान और बारिश ने बिलासपुर के विभिन्न इलाकों में भी कहर बरपाया. कई इलाकों में तेज आंधी की वजह से कई पेड़ गिर गये. वहीं, नेहरू नगर के स्मार्ट रोड में नर्मदा नगर के गेट में भी पेड़ गिर गया है. जिसकी वजह से रास्ता बंद हो गया है। इस कारण कॉलोनी वाले दूसरे रास्ते से कॉलोनी में एंट्री कर रहे हैं. खबर लिखे जाने तक गेट पर ही पड़ा रहा पेड़. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की कोई हताहत की खबर नहीं है.
बिलासपुर में रफ्तार की सनक पर SP रजनेश सिंह का एक्शन: स्टंट करते चार युवक गिरफ़्तार, बना रहे थे सेल्फी और वीडियो
बिलासपुर– न्यू रिवर व्यू रोड पर देर रात तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए चार युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने धरदबोचा। कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में सवार युवक खुलेआम सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए न केवल अपनी, बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी चार युवकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 856/2025 के तहत धारा 281, 3(5) बीएनएस, एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के…