बिलासपुर: जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर की चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ, 13 को मतदान

बिलासपुर: जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के कार्यकारिणी गण आज 29 फरवरी को सुबह 11 बजे कार्यकारिणी की बैठक कर आगामी चुनाव हेतु मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया. कुल 1933 अधिवक्ता मतदाता के रूप में है. अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन पश्चात् मूल प्रति मुख्य चुनाव अधिकारी ए. आर. के. रा. जी को सौपकर शीघ्र चुनाव कराये जाने का निवेदन किया. मुख्य चुनाव अधिकारी को संघ के अध्यक्ष  चन्द्रशेखर वाजपेयी एंव सचिव कमल किशोर सिंह तथा समस्त कार्यकारिणी द्वारा जचाबदारी देने के पश्चात् अधिसूचना जारी हुई. 

अधिसूचना जारी होते ही प्रक्रिया प्रारम्भ
जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन 2024 हेतु चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। मुख्य चुनाव अधिकारी ए. आर. के. राव ने बताया कि मतदान 13 मार्च को होगा, नामाकंन फार्म प्राप्त करने की तिथि 1 मार्च से 04 मार्च तक निर्धारित की गई है तथा 6 मार्च को सुक्ष्म जांच की तिथि तथा नाम वापसी की तिथि 7 एवं  8 मार्च निर्धारित की गई है. प्रत्याशियो की नाम की घोषणा 8 मार्च को की जावेगी तथा डाक मतदान 12 मार्च   को किया जावेगा तथा मतदान की तिथि 13 मार्च एवं परिणाम 14 मार्च  को घोषित किया जावेगा। सभी चुनाव प्रक्रिया प्रातः 11  बजे से शाम 4 बजे तक ही चलेगी. चुनाव कार्य का र्निविघ्न एंव शांति पूर्वक नियमों का पालन करते हुये संपन्न कराने मुख्य चुनाव अधिकारी  ए.आर. के. राव ने सहायक चुनाव अधिकारी पद पर विनोद श्रीवास्तव , मिथलेश पाठक, अब्दुल सलीम कुरैशी, शोभाराम कौशिक,  देवव्रत दत्ता, गोविंद तिवारी, हर्षदेव बनाफर,  भागवत साहू, श्रीमती के. विजय लक्ष्मी, वरिष्ठ अधिवक्तागणो को नियुक्त कर विभीन्न कमेटियों का निर्वाचन हित में गठन किया गया है.

निर्वाचन संबंधी आचार संहिता
मिली जानकारी के अनुसार, जिला अधिवक्ता संघ के सदस्यों, प्रत्याशियों एंव उनके समर्थकों से अधिवक्ता संघ एंव अधिवक्ता व्यवसाय के गरिमा के अनुरूप कार्य, व्यवहार एंव आचरण किया जाना अपेक्षित है. वहीं, किसी भी सदस्य प्रत्याशी या समर्थक का कार्यव्यवहार एंव आचरण अधिवक्ता संघ या व्यवसाय के प्रतिष्ठा के अनुकुल नहीं होने पर वह अनुशासनहीनता का दोषी होगा जिस संबंध मे निर्वाचन अधिकारीगण का निर्णय मान्य होगा.

 

  • Related Posts

    बिलासपुर छठ घाट की तैयारी में जुटा नगर निगम — निरीक्षण पर पहुंचीं मेयर पूजा विधानी, समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

    विश्व के सबसे बड़े स्थायी छठ घाट तोरवा में सफाई, प्रकाश और पार्किंग व्यवस्था युद्धस्तर पर जारी बिलासपुर। दीपावली के बाद मनाए जाने वाले छठ महापर्व की तैयारी बिलासपुर में जोरों पर है। शहर के विभिन्न छठ घाटों में से सबसे बड़ा और प्रमुख तोरवा छठ घाट एक बार फिर मुख्य आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है। दावा किया जाता है कि यह विश्व का सबसे बड़ा स्थायी छठ घाट है। आगामी 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक होने वाले छठ महापर्व को लेकर घाट…

    Continue reading
    बिलासपुर में महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन की धूम

    बिलासपुर। भाद्रपद माह की षष्ठी से लेकर अष्टमी तक नगर के महाराष्ट्रीयन परिवारों में महालक्ष्मी पूजन का विशेष आयोजन धूमधाम से शुरू हो गया है। परंपरा अनुसार 31 अगस्त से 2 सितंबर तक घर-घर में देवी महालक्ष्मी की स्थापना की गई। विवाहित महिलाएँ इस पूजन का पालन अपने सौभाग्य, बच्चों की उन्नति और परिवार की समृद्धि के लिए करती हैं। पहले दिन ज्येष्ठा और कनिष्ठा देवियों का आगमन निश्चित मुहूर्त में हुआ। उनके साथ पुत्र और पुत्री की प्रतिमाओं की भी स्थापना की गई। प्रवेश द्वार…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *