
बिलासपुर: प्रांतीय निकाय के आहवान पर ओबीसी महासभा प्रदेश भर में 2022 को विधान सभा में पारित हुए आरक्षण विधेयक को लागू कराने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन प्रदेश महासचिव जनक राम साहू,प्रदेश प्रवक्ता देवी लाल साहू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ शासन विधान सभा में पारित हुए आरक्षण विधेयक को राज्यपाल से हस्ताक्षर होना शेष है । इसी हस्ताक्षर को पूर्ण कराने हेतु ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन हेतु जिला कलेक्टर परिसर के सामने नगर निगम परिसर में एक साथ एकत्रित होकर 1 बजे कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
सुनील ने ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ओबीसी महासभा के सभी प्रांतीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, तहसील व जिला के ओबीसी वर्ग के सभी युवा, महिला एवम सभी लोगों से इसमें शामिल होकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।