बिलासपुर: यात्री सुविधा की मांग को लेकर रेलवे महाप्रबंधक से मिले विधायक अटल श्रीवास्तव, सौंपा ज्ञापन

  • बिलासपुर के गौरेला पेंड्रा और कोटा विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बिलासपुर कटनी रूट के कई स्टेशनों पर लगातार यात्री ट्रेनों की कमी के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने इस मुद्दे को रेलवे जीएम आलोक कुमार के समक्ष उठाया और जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए कोटा बेलगहना, खोदरी, खोगसरा, भंवर तक और सलका स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज फिर से शुरू करने का अनुरोध किया। भंवर तक स्टेशन के पास एक लोकप्रिय मंदिर है, जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन वहां तक ​​पहुंचने के लिए उन्हें पटरियां पार करनी पड़ती हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भंवर टैंक स्टेशन पर अंडरपास के निर्माण का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने कोटा, बेलगहना समेत अन्य इलाकों में रेलवे की जमीन, पुलिया, सड़क की खराब स्थिति और मरम्मत कार्य की जरूरत पर भी प्रकाश डाला है. इसके अलावा, उन्होंने पेंड्रा गेवरा रेल लाइन कार्य से प्रभावित सार्वजनिक सड़क को तत्काल फिर से खोलने की मांग की है, क्योंकि इससे धनगवां सहित कई गांवों को असुविधा हो रही है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने भी रेलवे जीएम को पत्र देकर कारगी रोड स्टेशन से रतनपुर रोड पर मरम्मत कार्य और नाली निर्माण का अनुरोध किया है। उन्होंने बिलासपुर से पेंड्रा रोड और शहडोल तक कटनी रेल मार्ग के छोटे स्टेशनों पर ट्रेन स्टॉपेज की कमी के कारण हजारों यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों पर जोर दिया है। पहले इन स्टेशनों पर सभी ट्रेनें रुकती थीं, जिससे यात्रियों को सुविधाएं मिलती थीं, लेकिन पिछले तीन साल से इनका ठहराव बंद कर दिया गया है। विधायक अटल श्रीवास्तव ने रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार से रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार से विस्तार से चर्चा की, जिसमें यात्री सुविधाओं पर विचार करते हुए छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव, यात्री सुविधाओं में सुधार और भनवारतक स्टेशन पर पुल बनाने की मांग की गयी. छोटे स्टेशनों तक आने-जाने वाली सड़कों की बिगड़ी स्थिति पर भी चर्चा की गयी और रेलवे महाप्रबंधक से रेलवे रोड की मांग की गयी. रेलवे जीएम आलोक कुमार ने विधायक अटल श्रीवास्तव को आश्वासन दिया कि कटनी रूट पर यात्री सुविधाओं से संबंधित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, साथ ही प्रमुख कार्यों के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजे जाएंगे। बैठक के दौरान रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपने वालों में कोटा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, प्रदीप परमार, विनोद कुशवाह और अजय शर्मा सहित अन्य लोगों के साथ सचिव तन्मय माहेश्वरी भी मौजूद रहे।
  • Related Posts

    बिलासपुर में रफ्तार की सनक पर SP रजनेश सिंह का एक्शन: स्टंट करते चार युवक गिरफ़्तार, बना रहे थे सेल्फी और वीडियो

    बिलासपुर– न्यू रिवर व्यू रोड पर देर रात तेज रफ्तार कार में स्टंट करते हुए चार युवकों को सिविल लाइन पुलिस ने धरदबोचा। कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में सवार युवक खुलेआम सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए न केवल अपनी, बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाल रहे थे। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी चार युवकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 856/2025 के तहत धारा 281, 3(5) बीएनएस, एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के…

    Continue reading
    बिलासपुर पुलिस को मिली नई ताकत, ITMS भवन में पुलिस नियंत्रण कक्ष और डायल 112 कार्यालय का शुभारंभ

    बिलासपुर: थाना सिविल लाइन परिसर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष और डायल 112 कार्यालय को अब स्मार्ट सिटी योजना के तहत थाना तारबाहर परिसर में नव निर्मित आईटीएमएस बिल्डिंग में स्थानांतरित कर दिया गया है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने इस नए भवन का विधिवत उद्घाटन किया। आईटीएमएस भवन में पुलिस नियंत्रण कक्ष की स्थापना से अब आईटीएमएस, डायल-112 और नियंत्रण कक्ष तीनों एक ही स्थान से आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। इससे किसी भी आपात स्थिति या घटना…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *