
गरियाबंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी (परीक्षा केन्द्र कोड-2208) में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 के दौरान चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है।
दिनांक 4 अप्रैल 2025 को 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष ने बिना सही मिलान किए कक्षा 10वीं के गृह विज्ञान के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को बांट दिए। जब इस गंभीर त्रुटि का पता चला, तब प्रश्न पत्र वापस लेकर सही प्रश्न पत्र वितरित किया गया और परीक्षार्थियों को अतिरिक्त समय दिया गया।
परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखने के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद इस प्रकार की घोर लापरवाही को गंभीर अपराध मानते हुए कार्यवाही की गई है। प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए –
-
नारायण सिंह चंद्राकर (केन्द्राध्यक्ष, व्याख्याता, शासकीय उ.मा.वि. टेका)
-
तुलसी राम यादव (सहायक केन्द्राध्यक्ष, व्याख्याता, शासकीय उ.मा.वि. लोहरसी)
-
नीतू शाह (जिला प्रतिनिधि आब्जर्वर, व्याख्याता, शासकीय हाईस्कूल तर्रीघाट)
उक्त तीनों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और इनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, गरियाबंद नियत किया गया है।
निलंबन अवधि के दौरान इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा।
प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि परीक्षा जैसे अति संवेदनशील कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।