
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित गायक एवं वादक, दो बार “छत्तीसगढ़ रत्न” से सम्मानित मास्टर तनिष्क वर्मा का हाल ही में आकाशवाणी बिलासपुर में विशेष इंटरव्यू लिया गया। कार्यक्रम अधिकारी सुप्रिया भारतीयन द्वारा लिए गए इस इंटरव्यू के दौरान तनिष्क वर्मा ने अपनी सुरीली आवाज़ और अद्भुत वादन कला से श्रोताओं का मन मोह लिया।
यह विशेष कार्यक्रम 29 दिसंबर 2024, रविवार को सुबह 10 बजे आकाशवाणी बिलासपुर के एफएम चैनल 103.2 MHz पर प्रसारित किया जाएगा। इस प्रसारण में तनिष्क वर्मा के गीतों की विशेष प्रस्तुति भी शामिल होगी। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक अद्भुत अवसर होगा।
आप इस संगीतमय अनुभव को सुनना न भूलें।