
बिलासपुर। पत्रकार हित और मीडिया क्षेत्र के विकास को समर्पित NHICF National Press Club की महत्वपूर्ण बैठक आज सर्किट हाउस बिलासपुर में संपन्न हुई। बैठक में क्लब के गठन को लेकर पांच बिंदुओं में निर्णय पारित किए गए।
बैठक में सर्वसम्मति से न्यायमूर्ति डॉ. चन्द्रभूषण बाजपेयी को संरक्षक, पत्रकार पंकज खंडेलवाल को अध्यक्ष, डॉ. विनय पाठक को कार्यकारी अध्यक्ष और सुरेंद्र वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया। साथ ही अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन की जिम्मेदारी डॉ. विनय पाठक को सौंपी गई।
बैठक के दौरान क्लब के गठन को लेकर उठे विभिन्न बिंदुओं व प्रश्नों पर न्यायमूर्ति डॉ. चन्द्रभूषण बाजपेयी, डॉ. विनय पाठक, रमेश चंद्र श्रीवास्तव और डॉ. अरुण कुमार यदु द्वारा गहन चर्चा की गई, जिनका समाधान पंकज खंडेलवाल और सुरेंद्र वर्मा ने प्रस्तुत किया। बहुआयामी उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी स्वीकृति और सहमति व्यक्त की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में न्यायमूर्ति डॉ. चन्द्रभूषण बाजपेयी, डॉ. विनय पाठक, रमेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ. अरुण कुमार यदु, विष्णु कुमार तिवारी, शत्रुघन जेसवानी, डॉ. राघवेंद्र दुबे, आशीष श्रीवास, लेखक सुरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार पंकज खंडेलवाल, दीपक मिश्रा, और युवा पत्रकार तरुण मिश्रा उपस्थित रहे।
NHICF National Press Club का यह गठन पत्रकारों को एक सशक्त मंच देने और पत्रकारिता के उच्च मानकों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।