
बिलासपुर: महिला जागृति समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन पर होली मिलन कार्यक्रम में 60 से भी ज्यादा महिलाओं ने होली थीम पर सहभागिता निभाई. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई. उक्त जानकारी देते हुए सचिव बिंदु सिंह कच्छवाहा और प्रीति ठक्कर ने मीडिया को बताया कि राधा -कृष्ण जोड़ी होली के गीत, संगीत,कविता पर अपनी मधुर अभिव्यक्ति के साथ सुखद भावनाओं को प्रकट किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना दीप प्रज्ज्वलन समूह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना, सचिव बिंदू सिंह, सरिता अग्रवाल के साथ ही वरिष्ठ समाज सेविका रेनु रानी गौतम ने किया,कान्हा के मनमोहक भजन के साथ ही उनके साथ फूलों एवं गुलाल की होली सभी सखियों ने खेली. साथ ही सभी सखियों का स्वागत रंग -बिरंगी पगड़ी, चन्दन का टीका, सुगंधित इत्र लगाकर किया गया. शेरो शायरी गीत, कविता के साथ कुशल मंच संचालन डॉ.आरती पांडे एवं सरिता अग्रवाल ने किया.मूर्खाधिराज का ताज के लिए लकी ड्रा में नीना गरेवाल का नाम निकला. सभी प्रतिभागियों कि प्रस्तुति इतनी अच्छी थी साथ ही ढोलक, मंजीरे की थाप पर प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर समूह की अन्य बहनें फाग गीत पर नाचने के लिए उत्साहित हो गयी. सभी ने सामूहिक रूप से नृत्य कर खूब इंजॉय किया.
बिंदु सिंह कच्छवाहा और प्रीति ठक्कर से मिली जानकारी के अनुसार,सभी प्रतिभागियों के लिए गिफ्ट स्पॉन्सर की लिस्ट में डॉ. सुनीता चावला, रूबी छाबड़ा, भूमिका डोडेजा, रेनु रानी गौतम, जयश्री साहू, शशि सिंह सिसोदिया रमाकांति साहू, सरिता अग्रवाल, सरिता सराफ, छाया गोपाल, रश्मि जितपुरे, चंदा रही. एक से एक गिफ्ट देकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया.
मिली जानकारी के अनुसार, कृष्ण राधा की जोड़ी में किरण पाठक और रश्मि गुप्ता ने बाजी मार ली. सरिता सराफ, अनीता दुआ, श्रद्धा मिश्रा, रश्मि उपाध्याय, डॉ. सुषमा पांड्या, सुमिता दास गुप्ता, गौरी कश्यप, नीना गरेवाल, उषा भांगे, डॉ. अलका यादव, डॉ. रीता तिवारी, रानी त्रिभुवन नाथ सिंह इत्यादि सखियों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया.
वहीं, डॉ शीला शर्मा, आशा उज्जैनी, प्रभा तिवारी, अक्षत सिन्हा, शोभा गुप्ता, निधि सोबती, प्रीति ठक्कर, महिमा दीक्षित, परिधि दुबे, प्रीति सक्सेना, प्रतिभा जे मिश्रा, अनुभूति मरहास, जयंती थवाईत,अर्चना जड़िया, माया मिश्रा, निशा सोनी, आभा सिंह, तुलसी साहू, डॉ रीता तिवारी, मीनू चंद्राकर, ममता पांडे, सविता कौशिक, मधुलिका चंदेल, प्रियंका गुप्ता, नंदिनी तिवारी, विनीता दास, सान्वी शर्मा, तानिया( तानी) गरिमा वार्ष्णेय, कुसुम साहू इत्यादि सखियां उपस्थित रही.
बिंदु सिंह कच्छवाहा और प्रीति ठक्कर ने बताया कि इस समूह जुड़ी सभी बहनें समाज सेवा के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता में भी सहभागिता निभाती हैं. समूह की और से कम से कम दो सम्मान कार्यक्रम जो सखियां साल भर सेवा कार्यों में सहभागिता निभाती हैं उन्हें मोटिवेट करने के लिए उत्साहित करने के उद्देश्य सम्मान कार्यक्रम रखा जाता है. इसी उद्देश्य से शिक्षक सम्मान, डॉक्टर सम्मान, बिलासा नारी सम्मान, दीवाली मिलन, होली मिलन, सावन उत्सव इत्यादि, समूह के सेवा कार्य निरंतर जारी रहते हैं. कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सचिव बिंदु सिंह कछवाहा के द्वारा किया गया .