बिलासपुर : करोड़ों के टेंडर घोटाले में हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज की, कई प्रमुख आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) के तहत हुए करोड़ों के टेंडर घोटाले में शामिल आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। इस घोटाले में दो कंपनियों ने मिलकर एक तीसरी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए गहरी साजिश की थी, और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई थी।

साल 2021 में CGMSCL ने आवश्यक चिकित्सा उपकरणों और मशीनों की सप्लाई के लिए टेंडर आमंत्रित किया था। आरोप है कि इस टेंडर के लिए बनाई गई शर्तें ऐसी थीं कि सिर्फ तीन कंपनियां ही इसमें पात्र हो सकती थीं। प्रदेश और देशभर की अन्य कंपनियों ने इसका विरोध किया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

इस घोटाले में आर एम् एस और शारदा कंपनी के प्रमोटर और डायरेक्टर्स राजेश गुप्ता, अभिषेक कौशल, नीरज गुप्ता, अविनाश कुमार और अन्य आरोपी हैं, जिन्होंने अपने टेंडर में काफी अधिक दरें रखीं, जबकि मोक्षित कंपनी ने बहुत कम दरों के साथ टेंडर भरा, जिसके बाद यह टेंडर मोक्षित कंपनी को दिया गया।

इस मामले में एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। बाद में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने मोक्षित कॉर्पोरेशन के डायरेक्टर शशांक चोपड़ा को गिरफ्तार किया। इसके बाद फर्म के प्रमोटर, डायरेक्टर अविनेश कुमार, राजेश गुप्ता, अभिषेक कौशल और नीरज गुप्ता ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की, जिसमें उनका कहना था कि एफआईआर में उनका नाम नहीं था और वे केवल कंपनी के कर्मचारी थे, उनका टेंडर प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं था।

लेकिन राज्य शासन ने उप महाधिवक्ता डॉ. सौरभ पांडेय के माध्यम से याचिका का विरोध किया और कहा कि टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने तर्क दिया कि तीन कंपनियों के रीजेंट के नाम, पैकेज और दरें एक जैसी थीं, जो सामान्य नहीं है। इस बात से यह साफ हो गया कि टेंडर में गड़बड़ी की गई थी। अविनेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने इस टेंडर से जुड़े दस्तावेज तैयार किए और CGMSCL की निविदा प्रक्रिया में शामिल रहे।

वहीं जांच में यह भी सामने आया कि मोक्षित कॉर्पोरेशन के पार्टनर शशांक चोपड़ा पहले रिकॉर्डर्स एंड मेडिकेयर सिस्टम्स के लिए लाइजनिंग का काम करते थे, जिससे दोनों कंपनियों के बीच पहले से संबंध थे।

इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और पुलिस की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है, और राज्य शासन इस मामले में तेजी से जांच करने का वादा कर चुका है।

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *