बिलासपुर में राम नवमी और हनुमान के जन्मोत्सव की भव्य तैयारी बैठक

रेवती बनीं शिवसेना महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष

बिलासपुर: श्री राम नवमी एवं श्री हनुमानजी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर 11 अप्रेल को आयोजित भव्य शोभायात्रा और मंचीय कार्यक्रम की तैयारी बैठक आज बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष नवीन यादव और मुकेश देवांगन ने जानकारी दी कि इस वर्ष हनुमानजी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर 11 अप्रैल को एक भव्य शोभायात्रा रेलवे मैदान से निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा रेलवे, गांधी चौक, सदर बाजार, गोल बाजार होते हुए देवकीनंदन चौक पहुंचेगी, जहाँ शाम 8 बजे से मंचीय कार्यक्रम आयोजित होगा।

बैठक में यह भी बताया गया कि देवकीनंदन चौक पर दोपहर 12 बजे से रामायण गान, राम नाम जप, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ अनवरत रूप से शाम 8 बजे तक किया जाएगा। जिला अध्यक्ष नवीन यादव ने सभी रामभक्तों और हनुमान भक्तों से अपील की कि वे इस धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

बैठक में रेवती यादव को महिला जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। रेवती यादव ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि वह शिवसेना के उद्देश्यों को पूरी मेहनत और लगन से पूरा करेंगी। इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है, और जिले के रामभक्त इस भव्य शोभायात्रा और धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार हैं।

बैठक में प्रमुख रूप से अनामिका अवस्थी, प्रभु वस्त्रकार, यशवंत गोरख, उमेश साहू, रामचंद्र पोर्ते, प्रमोद कुमार, द्वारका प्रसाद वस्त्रकार, नीलमणि कौशिक, जमुना कश्यप, परदेशी साहू, कुलदीप सोनवानी और परमेश्वर खरे सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    बिलासपुर को मिला नया कलेक्टर, संजय अग्रवाल ने संभाला कार्यभार

    बिलासपुर, 28 अप्रैल: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार सुबह विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें चार्ज सौंपा। श्री अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2012 बैच के अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे राजनांदगांव जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण के तुरंत बाद श्री अग्रवाल मंथन सभाकक्ष पहुंचे, जहाँ उन्होंने टीएल बैठक आयोजित कर सुशासन तिहार समेत लंबित…

    Continue reading
    बिलासपुर: यातायात पुलिस की 24×7 मुस्तैद व्यवस्था, आमजन को मिल रही बड़ी सुविधा

    बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में बिलासपुर यातायात पुलिस ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत जिलेभर में यातायात प्रभारियों की “नामावली बोर्ड” प्रमुख स्थानों पर स्थापित की जा रही है, जिससे आम नागरिकों को संबंधित क्षेत्र के यातायात अधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी मिल सके और किसी भी तरह की यातायात समस्या की स्थिति में त्वरित संपर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य यातायात पुलिस और…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *