बिलासपुर तहसील में फर्जी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कांड — तहसीलदार गरिमा सिंह की निगरानी पर सवाल, दस्तावेज़ गायब होने से बढ़ा शक

अब जनता पूछ रही है — क्या तहसीलदार गरिमा सिंह इस घोटाले की नैतिक जिम्मेदारी लेंगी या बाबुओं पर ही ठीकरा फोड़कर बच निकलेंगी?

बिलासपुर तहसील से फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्रों का बड़ा घोटाला उजागर हो चुका है। तीन प्रमाणपत्र फर्जी पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है और चार की जांच जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन फर्जी प्रमाणपत्रों के मूल दस्तावेज़ तहसील से ही गायब कर दिए गए हैं।

गरिमा सिंह पर उठ रहे सवाल

तहसीलदार गरिमा सिंह ने साफ कहा कि प्रमाणपत्रों पर उनके हस्ताक्षर नहीं हैं। लेकिन सवाल यह है कि यदि दस्तावेज़ उनके नाम से जारी हुए, तो जिम्मेदारी उनकी निगरानी पर क्यों न ठहराई जाए?
कार्यालय से मूल दस्तावेज़ गायब होना और बाबू की आईडी से काम होना, दोनों ही घटनाएँ सीधे प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करती हैं।

बाबू ही बलि का बकरा?

जांच में बाबू की संदिग्ध भूमिका तो सामने आई है, लेकिन आईडी और पासवर्ड सिस्टम पर उसकी पकड़ कैसे बनी? क्या बिना तहसीलदार की जानकारी और लापरवाही के यह संभव था?
जनता पूछ रही है कि क्या बाबू महज़ बलि का बकरा है और असली मिलीभगत कहीं और छुपी हुई है?

नीट एडमिशन में भी फर्जीवाड़ा

फर्जी प्रमाणपत्र का इस्तेमाल एक छात्रा ने नीट एडमिशन में किया। पहले गरिमा सिंह ने दस्तखत करने से मना किया, लेकिन बाद में वही दस्तावेज़ हस्ताक्षरित रूप में छात्रा तक पहुंच गया। सवाल साफ है — गरिमा सिंह की आंखों के सामने यह जालसाजी हुई या उनकी जानकारी के बिना पूरा सिस्टम ठप पड़ा था?

जिम्मेदारी से बचना मुश्किल

1. यदि हस्ताक्षर आपके नहीं हैं, तो बताइए ये दस्तावेज़ किसने साइन किए?
2. दस्तावेज़ तहसील से ही गायब हुए हैं, क्या यह आपके कार्यकाल की सीधी जिम्मेदारी नहीं है?
3. यदि आप निर्दोष हैं, तो अब तक आपने खुद FIR क्यों दर्ज नहीं कराई?
4. क्या बाबू के खिलाफ कार्रवाई सिर्फ लीपापोती है ताकि असली गुनहगार बच निकले?

फर्जी ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र गरीब और जरूरतमंद बच्चों का हक छीन रहे हैं। तहसील से दस्तावेज़ों का गायब होना और फर्जी हस्ताक्षरों का खेल यह साबित करता है कि बिलासपुर तहसील में निगरानी और ईमानदारी दोनों कटघरे में हैं।

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *