
बिलासपुर/पासिद। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस एवं “एक पेड़ मां के नाम” पर्यावरणीय अभियान के उपलक्ष्य में सेवा सहकारी समिति पासिद में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील सोढ़ी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप पंजीयक शेखर जयसवाल और जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के नोडल अधिकारी आशीष दुबे उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि सोढ़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सहकारिता केवल संस्था नहीं, एक जनआंदोलन है। आपसी सहयोग की भावना से हम बड़े से बड़े कार्यों को सरलता से और कम समय में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ लगाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है जिससे आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वातावरण मिल सके।
विशिष्ट अतिथि शेखर जयसवाल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी और सहकारिता आंदोलन के इतिहास एवं वर्तमान महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, जिससे बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाया जा सके।
नोडल अधिकारी आशीष दुबे ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की सराहना करते हुए इसे पर्यावरण एवं मातृत्व के प्रति समर्पण का प्रतीक बताया। उन्होंने सहकारिता की मूल भावना — सहयोग, सहभागिता और सामूहिक प्रयास — को जीवन में अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा किसानों को एटीएम कार्ड और किसान कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर बिल्हा शाखा प्रबंधक लक्ष्मण कौशिक, पर्यवेक्षक हितेश सलूजा, अभिषेक तिवारी, समिति प्रबंधक प्रदीप यादव, ऑपरेटर लक्ष्मी जायसवाल व शरद कश्यप उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में पासिद सरपंच दीनू यादव, समिति अध्यक्ष नरोत्तम यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमेश तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक कौशिक, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रकाश यादव, शिवकुमार यादव, किशोर यादव सहित स्व-सहायता समूह की महिलाएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।
कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प भी लिया गया।