बिलासपुर: एसपी रजनेश सिंह का ‘आपरेशन प्रहार’ के बावजूद बिलासपुर में बदमाशों की हिंसक हरकतें, कट्टे के साथ फैल रही दहशत

बिलासपुर: एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में चल रहे ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान के बावजूद शहर में बदमाशों की हिंसक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज सुबह मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सिरगिटटी के मैटिक चौक के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे, जिनमें से एक के हाथ में देशी कट्टा था। यह व्यक्ति सड़क पर आ रहे-जाते लोगों को डराकर उनका शोषण कर रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम गठित की गई और वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को आते देख दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सिरगिटटी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान, आरोपी विकास उर्फ बाके सिंह के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस घटना से यह स्पष्ट है कि ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान के बावजूद बदमाशों का डर अब भी लोगों में बना हुआ है, जो शहर की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद दहशत फैलाने वाले ऐसे घटनाएं चिंताजनक हैं।

 

 

खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार

 

स्मार्ट सिटी के भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करने के नाम से चर्चित ठेकेदार कमल सिंह ठाकुर ने टाउन हॉल की दीवार में की भ्रष्टाचार की रँगाई-पुताई, देखिए दीवार की तस्वीरें

 

 

  • Related Posts

    बिलासपुर को मिला नया कलेक्टर, संजय अग्रवाल ने संभाला कार्यभार

    बिलासपुर, 28 अप्रैल: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सोमवार सुबह विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें चार्ज सौंपा। श्री अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 2012 बैच के अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे राजनांदगांव जिले में कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यभार ग्रहण के तुरंत बाद श्री अग्रवाल मंथन सभाकक्ष पहुंचे, जहाँ उन्होंने टीएल बैठक आयोजित कर सुशासन तिहार समेत लंबित…

    Continue reading
    बिलासपुर: यातायात पुलिस की 24×7 मुस्तैद व्यवस्था, आमजन को मिल रही बड़ी सुविधा

    बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में बिलासपुर यातायात पुलिस ने एक अभिनव पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत जिलेभर में यातायात प्रभारियों की “नामावली बोर्ड” प्रमुख स्थानों पर स्थापित की जा रही है, जिससे आम नागरिकों को संबंधित क्षेत्र के यातायात अधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी मिल सके और किसी भी तरह की यातायात समस्या की स्थिति में त्वरित संपर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य यातायात पुलिस और…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *