
बिलासपुर: एसपी रजनेश सिंह के नेतृत्व में चल रहे ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान के बावजूद शहर में बदमाशों की हिंसक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आज सुबह मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर सिरगिटटी के मैटिक चौक के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े थे, जिनमें से एक के हाथ में देशी कट्टा था। यह व्यक्ति सड़क पर आ रहे-जाते लोगों को डराकर उनका शोषण कर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम गठित की गई और वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को आते देख दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन सिरगिटटी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चेकिंग के दौरान, आरोपी विकास उर्फ बाके सिंह के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इस घटना से यह स्पष्ट है कि ‘आपरेशन प्रहार’ अभियान के बावजूद बदमाशों का डर अब भी लोगों में बना हुआ है, जो शहर की सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद दहशत फैलाने वाले ऐसे घटनाएं चिंताजनक हैं।
खुलेआम हो रहा भ्रष्टाचार
स्मार्ट सिटी के भ्रष्ट अधिकारियों के संरक्षण में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करने के नाम से चर्चित ठेकेदार कमल सिंह ठाकुर ने टाउन हॉल की दीवार में की भ्रष्टाचार की रँगाई-पुताई, देखिए दीवार की तस्वीरें