बिलासपुर कैट युवा टीम के अध्यक्ष बने नमित सलूजा, युवा व्यापारियों में हर्ष का माहौल
छत्तीसगढ़: आज कैट (CAIT) की रायपुर में प्रदेश स्तरीय बैठक आहूत की गई थी, जिसमें कैट के हर जिले के पदाधारी बैठक में शामिल हुए. व्यावसायिक गतिविधियों में सक्रिय एवं व्यापारियों की समस्याओं को लेकर निरंतर तटस्थ रहते हुए युवाओं का नेतृत्व लगातार नमित सलूजा के द्वारा किया जा रहा है. जिसको देखकर कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोषी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, बिलासपुर प्रभारी राकेश ओचवानी, प्रदेश युवा अध्यक्ष अवनीत सिंह ने एक राय होकर नमित को कैट युवा टीम की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी…