
बिलासपुर: बाजार में चल रही चिल्हर (खुले पैसे) की किल्लत को दूर करने के लिए *कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। कैट ने ₹2, ₹10 और ₹20 के कुल ₹3 लाख 5 हजार मूल्य के सिक्के उपलब्ध कराते हुए शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में इन्हें वितरित किया।
इस योजना के अंतर्गत
₹1 लाख 5 हजार के सिक्कों का वितर श्रीराम न्यू क्लॉथ मार्केट, अग्रसेन चौक में किया गया।
₹1 लाख के सिक्के व्यापार विहार क्षेत्र के व्यापारियों को दिए गए।
वहीं, ₹1 लाख के सिक्कों का वितरण होलसेल दवाई मार्केट में किया गया।
इस अवसर पर कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र गांधी, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा, कैट बिलासपुर अध्यक्ष किशोर पंजवानी, महामंत्री हीरानंद जयसिंह और कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कैट पदाधिकारियों ने बताया कि यह पहल बाजार में खुले पैसों की कमी से जूझ रहे छोटे-बड़े व्यापारियों को राहत देने के उद्देश्य से की गई है, जिससे लेन-देन में सुविधा बनी रहे और व्यापार सुचारु रूप से चलता रहे।
व्यापारी वर्ग ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कैट को धन्यवाद ज्ञापित किया।