बिलासपुर। नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की विधिवत शुरुआत शुक्रवार को माता अरपा की भव्य महाआरती से हुई। छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित इस महाआरती में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। दीपों की लौ और भक्ति के नारों से अरपा का तट आलोकित हो उठा।
कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत के रूप में श्री श्री 1008 त्यागी प्रेम दास जी महाराज उपस्थित रहे। वहीं मंच पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक मस्तूरी दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और विशेष अतिथि के रूप में गोरखपुर उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद शामिल हुए।
महारती समिति के प्रवीण झा, डॉक्टर धर्मेंद्र दास, अभय नारायण राय, सुधीर झा, बीएन ओझा और संरक्षक एसपी सिंह, एसके सिंह एवं बृजेश सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने आरती कर बिलासपुर एवं पूरे प्रदेश की शांति, समृद्धि तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
नेताओं ने कही यह बातें
विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि माता अरपा केवल नदी नहीं बल्कि आस्था का केंद्र हैं। हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि अरपा का जल निर्मल रहे, गंदे नाले पूरी तरह बंद हों और सालभर नदी का सम्मान बना रहे। स्वच्छ नदी और स्वच्छ शहर ही स्वस्थ समाज की पहचान है।
विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि छठ पूजा समिति महीनों की मेहनत से भव्य आयोजन करती है। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग प्रसंसनीय है।
इंजीनियर प्रवीण निषाद ने बिलासपुर के छठ घाट की सराहना करते हुए कहा कि देश में कई घाट अस्थाई बनते हैं, मगर बिलासपुर का पक्का, लंबा और भव्य घाट छठ आस्था की अनूठी मिसाल है।
कई गणमान्य रहे मंच पर मौजूद
मंच पर समाजसेवी एवं विभिन्न छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्य भूमिका का वाचन संरक्षक एसपी सिंह ने किया। उन्होंने महाआरती की शुरुआत की भावना और 365 दिन अरपा माता की पूजा-सुरक्षा की अपील की। संचालन समिति के अभय नारायण राय और आभार प्रदर्शन डॉक्टर धर्मेंद्र दास ने किया।
हजारों स्वयंसेवकों का सहयोग
मंच और आरती आयोजन को सफल बनाने में आरपी सिंह, रौशन सिंह, प्रशांत सिंह, दिलीप चौधरी, संजय सिंह राजपूत, धनंजय झा, पंकज सिंह, हरिशंकर कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।
26 अक्टूबर को श्रमदान की अपील
छठ पूजा समिति के प्रवीण झा ने सभी श्रद्धालुओं से 26 अक्टूबर सुबह 7 बजे श्रमदान में पहुंचकर छठ घाट की साफ सफाई में अपना सहयोग देने का आग्रह किया।
अंत में समिति ने सभी अतिथियों, प्रशासन और बिलासपुरवासियों को महाआरती में उपस्थिति और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।















