
बिलासपुर: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना साथी बाजार परियोजना की व्यापक प्रचार प्रसार के लिए कैट इकाई बिलासपुर के द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र कोनी बिलासपुर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के व्यापारियों के साथ-साथ महिला उद्यमियों ने भी बैठक में शिरकत की व साथी बाजार के लाभ की जानकारी भी प्राप्त की.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्यअतिथि कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र गांधी, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा, साथी बाजार परियोजना के राष्ट्रीय समन्वयक मनीष साहा ( दिल्ली ), प्रदेश समन्यवक अनुराग लाल थे. साथी परियोजना का बिलासपुर में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मुख्य अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कैट (CAIT) बिलासपुर इकाई को प्रभार दिया था.
मिली जानकारी के अनुसार, कैट बिलासपुर की कार्यकारी अध्यक्ष बिंदु सिंह कुशवाहा कार्यक्रम सयोजिका बनाई गई.
कार्यक्रम को साथी परियोजना के राष्ट्रीय समन्वयक मनीष साहा ( दिल्ली ) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से लघु उद्योगों, छोटे व्यवसाइयों और नवाचार की दिशा में भविष्य तलाश रहे इंटरप्रेनर्स को भी बड़े ब्रांड की तरह बड़ा बाज़ार मिल सके, इसी उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने “साथी बाज़ार” नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सामाजिक और व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े विभिन्न संगठनों की सहायता ली जा रही है। जिले में स्थापित होने वाले साथी बाजार में व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए जिले में उत्पादित होने वाले प्रमुख उत्पादों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर आवेदन कराने हेतु आग्रह किया। “साथी परियोजना के तहत स्थापित किये जाने वाले साथी बाजार विभिन्न तरह के व्यवसाय करने वाले उद्यमियों व्यवसायियों स्टार्टअप आदि के लिए स्वर्णिम अवसर है। जो निश्चित रूप से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था के विकास में अपनी महत्वपूर्ण योगदान देगा।
साथी परियोजना के प्रदेश समन्यवक अनुराग लाल ने बताया कि साथी परियोजना देश के कृषकों की आय दोगुना करने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने तथा मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से “साथी परियोजना” संपूर्ण छत्तीसगढ़ में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से प्रारम्भ की गई है योजनान्तर्गत राज्य के प्रत्येक जिले मे तीन से पाँच एकड़ भूमि में साथी बाजार स्थापित किये जाएँगे। साथी बाजार के संचालन हेतु 13 जिलों में भूमि चिन्हांकन का कार्य किया जा चुका है।
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र गांधी ने कहा जो निश्चित रूप से देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अहम योगदान देगा कृषि महाविद्यालय में इस विशेष परियोजना के लिए 5 एकड़ ज़मीन आरक्षित की जा चुकी है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना साथी परियोजना की व्यापक प्रचार प्रसार के लिए हमारी संस्था हर पल तत्पर है ।
कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी के मार्गदर्शन व प्रांतीय उपाध्यक्ष राजू सलूजा, जिला अध्यक्ष किशोर पंजवानी की सहमति से कार्यक्रम का संचालन कैट बिलासपुर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष बिंदु सिंह कुशवाहा ने किया. उन्होंने कहा कि साथी परियोजना बहुत वृहद और बहुत लाभकारी परियोजना है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में महिलाओं को लाभ एवं रोजगार दिलाने के लिए बहुत बढ़िया प्रावधान किए गए हैं । इस परियोजना के लागू होने के बाद लाखों महिलाओं को रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आर्थिक पारिवारिक और सामाजिक स्थिति बेहतर हो पाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में उद्यमियों और स्टार्टअप्स को नई ऊंचाई देने वाली साथी परियोजना के बारे में बारीक जानकारी परियोजना समन्वयक द्वारा दी गई। इस परियोजना के में हर ज़िले में एक साथी बाज़ार का निर्माण किया जाएगा।बिलासपुर के लिए यह एक स्वर्णिम अवसर साबित होगा।
कार्यक्रम में मुख्यरूप कृषि विज्ञान केंद्र की साइंटिस्ट्स डॉ शिल्पा कौशिक मोदी व कैट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कांत पाण्डेय , आशीष अग्रवाल,हीरानन्द जेयसिंघ संजय मित्तल विष्णु गुप्ता निहारिका त्रिपाठी पूजा अग्रवाल, राजेंद्र सिंह ,निशा सोनी ,चंदा सोनी,सुमिता दास,शशि सिंह सिसोदिया,परमजीत सिंह उबेजा प्रतिज्ञा सिंह,ममता दुबे,डॉ शिल्पा कौशिक मोदी, प्रीति ठक्कर, मीरा राजपुत,इंदिरा रजक ,रंजीत सिंह,प्रतिज्ञा सिंह,अंकित दुबे,नीना गढेवाल, रिशु शर्मा,शेफाली घोष, निर्मल घोष,सहित 100 से ज्यादा पदाधिकारी उपस्थित थे ।