केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी! खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ करने वाले विवादित डीईओ टीआर साहू के साथ उनके खेल शाखा के बदमाश किस्म के अधिकारी एवं कर्मचारियों को करें सस्पेंड
बिलासपुर: 24वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता 21 से 24 सितंबर तक बिलासपुर के अलग-अलग मैदानों में होगी. डीईओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रतियोगिता में बिलासपुर समेत रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुल 1460 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. खिलाड़ियों को शहर के स्कूलों में रुकवाया गया है. जब न्यूज़ हब इनसाइट की टीम राजेंद्र नगर एवं मोहंती स्कूलों में रुके खिलाड़ियों की व्यवस्था को देखने पहुंची तो डीईओ टी आर साहू की लापरवाही सामने आई. तस्वीरों को देखकर आप लोग समझ जाएंगे कि किस तरह की व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए की गई है.
जहां खिलाड़ी रुकें हैं वहां केंद्रीय मंत्री तोखन साहू को जाना चाहिए, तभी उनको डीईओ की लापरवाही दिखेगी.
न्यूज़ हब इनसाइट का उद्देश्य गलत को सामने लाना है, तभी सिस्टम के सुधरने की उम्मीद है