बिलासपुर: जमीन बिक्री के नाम पर 69 लाख की धोखाधड़ी, तीन आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना सीपत पुलिस ने 69,06,000 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक साहू (34), अरविंद साहू (30), और अहिल्या बाई साहू (54) शामिल हैं, जो सभी ग्राम झलमला, थाना सीपत, जिला बिलासपुर के निवासी हैं।

मामले का विवरण

प्रार्थी गोविंद राम साहू ने थाना सीपत में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उक्त आरोपियों ने झलमला स्थित 7.30 एकड़ जमीन के कुल 14 भूखंडों की बिक्री का झूठा वादा कर उनसे और अन्य पीड़ितों से 69,06,000 रुपये ले लिए। इसमें गोविंद राम से 42.36 लाख, राजेंद्र साहू से 9.50 लाख, गुलाम जान से 10 लाख, शेखर करीम से 2.50 लाख, और हर्ष कश्यप से 4.70 लाख रुपये शामिल हैं।

आरोपियों ने एक ही जमीन को कई बार अलग-अलग लोगों को बेचने का वादा कर रकम वसूली और बाद में फरार हो गए। मामले में थाना सीपत ने धारा 420 और 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

गिरफ्तारी का विवरण

पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उदयन बेहार और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सायबर सेल की मदद से आरोपियों की लोकेशन का पता लगाकर उन्हें ग्राम दामाखेड़ा, थाना सीमगा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों की स्वीकारोक्ति और रिमांड

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने एक ही जमीन को बार-बार अलग-अलग लोगों को बेचने का फर्जी इकरारनामा कर 69,06,000 रुपये की धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। दिनांक 18.11.2024 को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम का योगदान

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय, प्रआर जयपाल बंजारे, आरक्षक लक्ष्मण चंद्रा, आरक्षक आकाश मिश्रा, और महिला आरक्षक क्रांति मरकाम का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस ने अपील की है कि ऐसे मामलों से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

मुख्यमंत्री जी! इन मामलों को संज्ञान में लें 

बिलासपुर: शासन से मोटा वेतन लेकर बिल्डरों को लाभ पहुंचाने वाले बदमाश राजस्व अधिकारी शेष नारायण जायसवाल और शशिभूषण सोनी को कौन करेगा सस्पेंड?

बिलासपुर: कोनी स्थित आमोद प्रमोद की जमीन पर Lieaf Properties द्वारा षड्यंत्र पूर्वक की जा रही अवैध प्लाटिंग, क्या कर रहे हैं जिम्मेदार अधिकारी महादेव कावरे, अवनीश शरण, अमित कुमार और भानु प्रताप पटेल?

  • Related Posts

    बिलासपुर: “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने किया वृक्षारोपण, दिया मातृत्व और प्रकृति प्रेम का संदेश

    बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी कौशल्या देवी ने रविवार को रामा वर्ल्ड के मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष कार्यक्रम “एक पेड़ माँ के नाम” में सहभागिता निभाकर पर्यावरण संरक्षण और मातृशक्ति को समर्पित इस पहल को नई ऊँचाई दी। इस भावनात्मक कार्यक्रम की अध्यक्षता रामा ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं उनकी माताजी श्रीमती कलावती देवी ने की। दोनों ने इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए कहा, “हर वृक्ष, हर माँ की तरह जीवनदायिनी शक्ति लेकर आता है। जब हम पेड़…

    Continue reading
    बिलासपुर में संजय दत्त के बर्थडे पर कानून की उड़ गई धज्जियां: कांग्रेस नेता महेश दुबे(टाटा महराज) और भाजपा नेता मनीष अग्रवाल साथ थिरके, आयोजक चुट्टू अवस्थी गिरफ़्तार!

    https://www.facebook.com/share/v/1LP7QqrHXs/बिलासपुर | मध्य नगरी चौक पर मंगलवार को जो नज़ारा देखने को मिला, उसने कानून व्यवस्था और सियासी नैतिकता दोनों पर सवाल खड़े कर दिए। फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त का जन्मदिन जश्न के नाम पर कुछ लोगों ने सार्वजनिक स्थल को जाम कर दिया — आमजन का रास्ता रोका गया, DJ बजा, नाच-गाना हुआ और कानून की धज्जियाँ उड़ाई गईं। इस पूरे हंगामे की अगुवाई कर रहे थे गुरुदेव अवस्थी उर्फ़ चुट्टू अवस्थी (52 वर्ष), जो मध्य नगरी चौक के निवासी हैं। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए चित्तू अवस्थी…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *