बिलासपुर : श्री लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन भ्रष्टाचार करते हुए कर रही थी नाली निर्माण, न्यूज़ हब इनसाइट की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारी कोरम ने लिया एक्शन, मचा हड़कंप  

बिलासपुर: न्यूज़ हब इनसाइट जनहित में भ्रष्टाचार को प्रमाण के साथ उजागार करने के नाम से जाना जाता है. आज हम एक और भ्रष्टाचार को उजागर कर रहे हैं. मामला है लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक -1 के कोनी उप- संभाग का. इस क्षेत्र में बिलासपुर रतनपुर फोरलेन से गुरुघासीदास वि.वि. पहुंच मार्ग एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय पहुंच मार्ग तक का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है. इस कार्य को पूर्ण करने का लीगल  ठेका श्री लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन को मिला है. अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार का नाम शुभम द्विवेदी है. जब न्यूज़ हब इनसाइट की टीम साईट विजिट की तो श्री लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन का भ्रष्टाचार दिखा. जिसकी तस्वीरें  नीचे लगी है. 
तस्वीरें देखकर आप लोगों को समझ में आ गया होगा कि श्री लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कितने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा था. जब हमने इसे लेकर पीडब्ल्यूडी सीई व्ही एस कोर्राम से बात की तो उन्होंने तुरंत संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को एक्शन लेने को कहा. 
परिणाम  ये निकला की आज की डेट में श्री लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन फिर से गुणवत्ताहिन नाली के ढक्कन को पूरा निकाल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार फिर से नाली के ढक्कन को बनाकर लगाएगा.  
अगले अंक में  इस कार्य के संबंध में और जानकारी जल्द ही दी जाएगी, पढ़ते रहिये न्यूज़ हब इनसाइट.
  • Related Posts

    बिलासपुर: खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का भव्य शुभारंभ

    बिलासपुर, 20 मार्च: खेलो इंडिया राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में खेलो इंडिया सीनियर वूमेन वुशु लीग का रंगारंग और भव्य शुभारंभ हुआ। भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 मार्च से 23 मार्च तक चलेगी। मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने की सराहना उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि संजय पिल्लई (आई.पी.एस.) ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और खेलों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण की यह पहल सराहनीय है।…

    Continue reading
    बिलासपुर: जूनियर महिला डॉक्टर से यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत खारिज

    बिलासपुर। जिला एवं सत्र न्यायालय ने सिम्स मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉ पंकज की अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। मामला सिम्स के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ पंकज का है, जिन्होंने महिला डॉक्टर को परीक्षा में कम अंक देने की धमकी देकर यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता ने पहले सिम्स की विशाखा कमेटी में शिकायत की थी, लेकिन वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, आरोपित की हरकतें बढ़ने पर पीड़िता ने सीएम…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *