बिलासपुर: राकेश रोशन साह ने छत्तीसगढ़ के गायकों को दिया मंच, बढ़ाया हौसला

सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप का ‘गीत संगीत से भरी यादें’ कार्यक्रम होटल ग्रैंड अर्जुन में आयोजित

सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप द्वारा ‘गीत संगीत से भरी यादें’ कार्यक्रम का आयोजन

संगीत कार्यक्रम में उभरते कलाकारों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप ने स्थानीय गायकों को दिया शानदार प्लेटफार्म

बिलासपुर: रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में होटल ग्रैंड अर्जुन, तिफरा मेन रोड पर ‘गीत संगीत से भरी यादें’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन साह द्वारा भारत के मशहूर दिवंगत गायक कलाकारों की याद में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से उभरते हुए गायक कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज़ से समां बांधा और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मयूरी खंडेलवाल और डॉ. विनोद टोंडे उपस्थित थे। श्रोतागण एवं अतिथियों ने कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियों को बहुत सराहा। राकेश रोशन साह ने बताया कि हर साल बिलासपुर वासियों के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से उभरते हुए गायकों को मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इसके साथ ही, यह कार्यक्रम संगीत प्रेमियों को भी भरपूर मनोरंजन प्रदान करता है।

कार्यक्रम में गायकों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, जिनमें प्रमुख कलाकारों के नाम शामिल हैं: अनिल रत्नाकर (कोरबा), जय सिंह (बिलासपुर), संजीव रॉय (कोरबा), श्रीकांत रत्नाकर (बिलासपुर), अंजू रत्नाकर (बिलासपुर), पियूष रत्नाकर (बिलासपुर), श्रेयांश रत्नाकर (बिलासपुर), ज्योति क्षीर सागर (बिलासपुर), डॉ. संदीप चटर्जी (बिलासपुर), संजय कौशिक (बिलासपुर), प्रदीप कुमारा मजुमदार (बिलासपुर), सुभाष मौर्य (बिलासपुर), रूबी सिन्हा (बिलासपुर), प्रेम लाल साहू (रायपुर), संगिता साहू (रायपुर), ईश्वर साहू (बिलासपुर), रंजीत सरकार (बिलासपुर), जीत सरकार (बिलासपुर), विमला सुमेर (कोरबा), सत्यजीत घोष (बिलासपुर), नरसिंह राव (बिलासपुर), मनीषा अवस्थी (बिलासपुर), कांति मौर्य (राजनांदगांव), रानो पसेरिया (बिलासपुर), अंजलि कुमारी (बिलासपुर), ओमप्रकाश स्वर्णकार (जांजगीर), संजय भूषण डे (बिलासपुर), गायत्री सोनी (कोरबा), मनोहर सिंह (बिलासपुर) आदि शामिल थे।

यह कार्यक्रम क्षेत्रीय संगीत के क्षेत्र में नए और प्रतिभाशाली गायकों के लिए एक बेहतरीन मंच साबित हुआ, जिससे उन्हें अपनी आवाज़ को और बेहतर बनाने का अवसर मिला।

 

 

  • Related Posts

    बिलासपुर: SSP रजनेश सिंह की सख़्ती भी नहीं रोक पा रही स्टंटबाज़ों की सनक

    बिलासपुर की सड़कों पर पिछले कुछ महीनों से जिस तरह का खतरनाक ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि सामाजिक गैर-जिम्मेदारी की पराकाष्ठा है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है—पाँच महीनों में 14 मामले दर्ज, 33 वाहन जब्त, 72 आरोपी गिरफ्तार। लेकिन सवाल यह है कि आखिर स्टंटबाज़ों पर यह कड़ी कार्रवाई भी असरदार क्यों नहीं हो रही? सड़कें रेस ट्रैक नहीं हैं, और न ही खुलेआम बर्थडे सेलिब्रेशन का मंच। फिर भी कुछ युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और…

    Continue reading
    छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस पर उसलापुर में महका ‘व्यंजन मेला’, छात्रों ने परोसी संस्कृति की सुगंध

    बिलासपुर: महाराणा प्रताप महाविद्यालय उस्लापुर में छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस के मौके पर पारंपरिक स्वाद और संस्कृति की अनोखी महक बिखेरते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन मेला धूमधाम से आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ शिवाजी राव शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एल. गोयल और प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उद्घाटन के बाद विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ी भाषा के महत्व, उसकी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और स्थानीय बोलियों की प्रतिष्ठा के बारे में अवगत कराया गया। मेले में छात्रों ने फरा, चौसेला, चीला, धुस्का, भजिया जैसे पारंपरिक व्यंजनों…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *